10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

कार्रवाई. जिले की पुलिस को मिली सफलता व्यवसायी की आंख में मिर्च डालकर लूटी थी बाइक बथनाहा थाना के डुमरिया गांव के रहनेवाले हैं दोनों लूटकांड काे अंजाम देते थे अपराधी सीतामढ़ी/परिहार : परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा चौक से महादेवपट्टी जाने वाली मुख्य पथ में गत दिन लूटे गये बाइक व जेवरात के साथ […]

कार्रवाई. जिले की पुलिस को मिली सफलता

व्यवसायी की आंख में मिर्च डालकर लूटी थी बाइक
बथनाहा थाना के डुमरिया गांव के रहनेवाले हैं दोनों
लूटकांड काे अंजाम देते थे अपराधी
सीतामढ़ी/परिहार : परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा चौक से महादेवपट्टी जाने वाली मुख्य पथ में गत दिन लूटे गये बाइक व जेवरात के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया है.
घटना दो अगस्त की है. तीन अगस्त को कुम्मा के समीप से बाइक को लावारिस अवस्था में जब्त किया गया था. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें परिहार व बथनाहा थानाध्यक्ष क्रमश: सुधीर कुमार व संतोष कुमार शर्मा शामिल थे. दोनों थानाध्यक्षों की मेहनत रंग लायी और बाइक लुटेरे पकड़ लिये गये. गुरुवार को एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. बताया कि अपराधी बथनाहा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के बुधन महतो का पुत्र मनोज महतो व रामएकबाल साह का पुत्र अशोक साह शामिल है. दोनों के पास से लूटे गये जेवरात को भी बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि महादेवपट्टी के महेंद्र साह की परवाहा चौक पर बरतन की दुकान है. घटना की शाम वे अपनी पैसन प्रो बाइक बीआर 30 एल-3425 से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने महेंद्र की बाइक लूट ली थी. इससे पहले लुटेरों ने महेंद्र के आंख में मिरचा का पाउडर झोंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें