दुस्साहस. सिरसिया बाजार में हत्या की नियत से आये थे शातिर
Advertisement
दो अपराधी हुए गिरफ्तार
दुस्साहस. सिरसिया बाजार में हत्या की नियत से आये थे शातिर ग्रामीणों ने खदेड़ा, तो लगायी पोखर में छलांग मुख्य हमलावर अमित मौके से हुआ फरार पिस्तौल व चाकू से लैस थे दोनों बदमाश छलांग लगाने से पूर्व पोखर में फेंक दिया हथियार बेला/सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में हत्या की नियत से […]
ग्रामीणों ने खदेड़ा, तो लगायी पोखर में छलांग
मुख्य हमलावर अमित मौके से हुआ फरार
पिस्तौल व चाकू से लैस थे दोनों बदमाश
छलांग लगाने से पूर्व पोखर में फेंक दिया हथियार
बेला/सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में हत्या की नियत से आये दो अपराधी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दोनों अपराधकर्मी ग्रामीणों की भीड़ से बचने के लिए पोखर में छलांग लगा दिया.
ग्रामीणों ने पोखर को चारों तरफ से घेर लिया, जिससे दोनों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों अपराधी को दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश: रंभू महतो एवं अजय महतो बताया है, जो जगदर गांव का रहनेवाला है. मुख्य हमलावर अमित कुमार भागने में सफल रहा.
इस संबंध में सुरेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गिरफ्तार दोनों अपराधी के अलावा अमित कुमार को आरोपित किया गया है.
बताया जाता है कि पोखर में छलांग लगाने वाले दोनों अपराधकर्मी पिस्तौल, कारतूस व चाकू से लैस थे. छलांग लगाने से पूर्व दोनों अपना हथियार पोखर में फेंक दिया है. पुलिस अपराधियों द्वारा फेंके गये उक्त हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है. सुरेश ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी तथा वह घर पर आराम कर रहा था. इतने में हत्या करने की नियत से अमित के अलावा उक्त दोनों अपराधी हथियार से लैस होकर आये. शोरगुल करने पर ग्रामीण जुट गये, जिससे तीनों भागने लगा. अमित तो भाग गया, लेकिन रंभू और अजय बचने के लिए पोखर में छलांग लगा दिया. पूछताछ में पकड़े गये अपराधियों ने बताया है कि वह अमित के बुलावे पर यहां आया था.
ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
क्या है पूरा मामला: सुरेश का अमित के साथ सिरसिया बाजार स्थित एक पान की दुकान पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच मारपीट हुई. इस क्रम में सुरेश का आरोप है कि अमित ने उसके गले से सोने की अंगुठी व मोबाइल छीन लिया. इसको लेकर गांव में पंचायती होनी थी. घटना को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement