रैक प्वाइंट : ट्रैक्टरों के आवागमन से लोग परेशान फोटो-1 सड़क जाम किये स्थानीय लोग — बार-बार के शिकायत से नहीं हो रहा फायदा — स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम — कहा, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन पुपरी : घनी आबादी से घिरे जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन रैक प्वाइंट से गिट्टी ढ़ुलाई में लगे सैकड़ों ट्रैक्टर के आवा-जाही से लोग परेशान हैं. दिन-रात सरपट दौड़ लगा रहे ट्रैक्टरों से नगर का सभी लिंक सड़कें ध्वस्त हो गयी है. कुछ माह पूर्व से वसंत चौक पानी टंकी रोड से माल ढ़ुलाई की जा रही है. इससे परेशान स्थानीय लोगों ने वसंत चौक के समीप सड़क पर बेंच-डेस्क रख कर जाम कर दिया. वार्ड पार्षद दीपक राज, दिनेश कसेरा, संतोष साह, राजकुमार, साल्टू कसेरा व संतोष मेस्तर के नेतृत्व में लोगों ने रैंक प्वाइंट से माल ढ़ुलाई के लिए स्टेशन पहुंच पथ का उपयोग करने एवं नगर के सिंगल रोड से अवा-जाही बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कया. स्थानीय लोगों के कड़े तेवर को देख ट्रैक्टर चालक को वसंत चौक रोड से लौटना पड़ा. इसके बाद सड़क जाम को हटा लिया. — पूर्व में भी किया था प्रदर्शन बताया गया कि पूर्व में भी स्थानीय लोगों द्वारा वसंत रोड से भारी वाहनों के आवागमन बंद करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. नगर पंचायत जनकपुर रोड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय, पुपरी की ओर से भी रेलवे के अधिकारियों व जिला प्रशासन से रैक प्वाइंट को स्थानांतरित कराने का अनुरोध किया गया था. इसके बावजूद नगर के घनी बस्ती के बीच से गुजरने वाली सड़क से मिट्टी व गिट्टी की ढ़ुलाई जारी है. इसके चलते नगर के लोग काफी परेशान हैं, पर इनकी समस्या को सुनने व देखने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है कि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है. खास कर गरमी की इस तपिश में ट्रैक्टर के चलते उड़ते धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सड़क जाम किये लोगों ने बताया कि अगर जिला प्रशासन व रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो वे लोग बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
रैक प्वाइंट : ट्रैक्टरों के आवागमन से लोग परेशान
रैक प्वाइंट : ट्रैक्टरों के आवागमन से लोग परेशान फोटो-1 सड़क जाम किये स्थानीय लोग — बार-बार के शिकायत से नहीं हो रहा फायदा — स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम — कहा, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन पुपरी : घनी आबादी से घिरे जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन रैक प्वाइंट से गिट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement