बेला. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन कन्हमा बीओपी कैंप के जवानों ने 75 बोतल नेपाली सौंफी शराब व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. जब्त शराब व बाइक को आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्रम विभाग के सचिव से मिले चीनी मिल मजदूर यूनियन के नेता रीगा. रीगा चीनी मिल मजदूर सभा यूनियन से जुड़े नेता पटना में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को रखा. इस मौके पर चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय, अशोक सिंह, कृष्ण पूर्वे, राजीव कुमार, संतोष राय, नागेंद्र झा समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

