9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग

सीतामढ़ी : टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक नगर के ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने शेष बचे उत्तीर्ण अभ्यर्थी के संपूर्ण नियोजन की बात कही. अभ्यर्थियों ने कहा कि उत्तीर्ण हुए लगभग चार वर्ष हो गये, लेकिन आज भी नियोजन नहीं हुआ है. उत्तीर्ण […]

सीतामढ़ी : टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक नगर के ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वक्ताओं ने शेष बचे उत्तीर्ण अभ्यर्थी के संपूर्ण नियोजन की बात कही. अभ्यर्थियों ने कहा कि उत्तीर्ण हुए लगभग चार वर्ष हो गये, लेकिन आज भी नियोजन नहीं हुआ है. उत्तीर्ण अभ्यर्थी दर दर की ठोकरें खाने को बेबश हैं. संघ ने अभ्यर्थियों को 22 को अधिक से अधिक संख्या में दिन के एक बजे ललित आश्रम में जुटने का आह्वान किया.

22 जनवरी को ही शिक्षामंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी. बैठक में माधव कुमार झा, गंगाधर प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार झा, चंद्रजीत प्रसाद, विनीत कुमार, रामबाबू कुमार, विश्वनाथ पासवान, सुशील कुमार समेत दर्जनों अभ्यर्थी शामिल थे.

उधर, ऑल बिहार उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी यूनियन ने राज्य के शिक्षामंत्री डॉ अशोक चौधरी से मिल कर नियोजन इकाई की शिकायत करेंगे. संघ के स्थानीय जिलाध्यक्ष कमर मिसबाही ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि टीइटी अभ्यर्थियों को नियोजन इकाइयों द्वारा अब तक मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कराया गया है. एक दिसंबर 2015 को इसको लेकर शिड्यूल जारी किया गया. जिले में 50 फीसद से कम ही नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची का अनुमोदन कराया गया है. 22 जनवरी को राज्य के शिक्षामंत्री के सीतामढ़ी आगमन पर संघ का प्रतिनिधिमंडल मिल कर कैंप लगा कर नियुक्ति करने की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें