चरित्र बल एड्स की रोकथाम में सशक्त माध्यम फोटो-17 दीप प्रज्वलित करते अतिथि.एनवाइके के तत्वावधान में एड्स पर जागरूकता कार्यक्रमजानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वानप्रतनिधि, सीतामढ़ी. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र के स्थानीय सभागार में जिला युवा समन्वयक अजीम अंसारी, कार्यालय लिपिक हर्षनाथ झा, सलाहकार समिति सदस्य नीरज कुमार गोयनका, अनीश कुमार, महालक्ष्मी चौधरी एवं चिकित्सक पिंकेश कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि एड्स के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. श्री गोयनका ने चरित्र बल को एड्स के रोकथाम का सशक्त माध्यम बताया. इस संदर्भ में प्रकाश डालते हुए डॉ पाठक ने एड्स से संबंधित चिकित्सकीय विकल्पों पर प्रकाश डालते हुए नेहरू युवा केंद्र के युवाओं से इन जानकारियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया. श्री झा ने कहा कि अगर है ज्ञान प्यारी तो लो एड्स की जानकारी. वक्ताओं ने एड्स के फैलने के कारण को बताते हुए कहा कि यह मुख्यत: लैंगिक संपर्क तथा संक्रमित खून के ट्रांसफ्यूजन से फैलता है. कार्यक्रम का संचालन मणि कांत झा तथा हर्षनाथ झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
चरत्रि बल एड्स की रोकथाम में सशक्त माध्यम
चरित्र बल एड्स की रोकथाम में सशक्त माध्यम फोटो-17 दीप प्रज्वलित करते अतिथि.एनवाइके के तत्वावधान में एड्स पर जागरूकता कार्यक्रमजानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वानप्रतनिधि, सीतामढ़ी. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र के स्थानीय सभागार में जिला युवा समन्वयक अजीम अंसारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement