20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमोनिया व डायरिया के रोक थाम हेतु बनाये एक्सन प्लान

निमोनिया व डायरिया के रोक थाम हेतु बनाये एक्सन प्लान फोटो. एसई-3 कार्यशला में मौजूद प्रतिभागीशिवहर: स्थानीय केयर इंर्डिया कार्यालय परिसर में मिलिनियम डेवलपमेंट गोल फोर के प्राप्ति हेतु निमानिया के रोक थम व प्रबंधन हेतु एकीकृत प्रयास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंडस्तरीय एक्सन प्लान बनाने […]

निमोनिया व डायरिया के रोक थाम हेतु बनाये एक्सन प्लान फोटो. एसई-3 कार्यशला में मौजूद प्रतिभागीशिवहर: स्थानीय केयर इंर्डिया कार्यालय परिसर में मिलिनियम डेवलपमेंट गोल फोर के प्राप्ति हेतु निमानिया के रोक थम व प्रबंधन हेतु एकीकृत प्रयास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंडस्तरीय एक्सन प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यशला का शुभारंभ केयर इंडि़या के जिला प्रबंधक निरज सिंहा ने प्रतिभागीयों के परिचय से किया. इस दौरान उन्होने कार्यशाला के उद्ेश्य को रेखांकित किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने कार्यशाला के महत्व को बताया व कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने पर बल दिया. डीपीओ आईसीडीएस मुकेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी. कार्यक्रम में प्रतिभागीयों को अपने अपने प्रखंड में ग्रुप बनाकर ब्लॉक एक्सन प्लान बनाने का प्रेक्टीस कराया गया.मौके पर डीआइओ डॉ के एन प्रसाद,डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, एसीएमओ डॉ आरके शर्मा,एलएस अर्चना रूबि,गुडि़या कुमारी राय,गौरी कुमारी, शशिरंजन समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें