29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत पर क्लिनिक में हंगामा

मरीज की मौत पर क्लिनिक में हंगामा फोटो नंबर-33, क्लिनिक पर उमड़ी भीड़, 34, मरीज के परिजन से बात करते चिकित्सक सदर अस्पताल रोड स्थित डॉ प्रमोद कुमार कीक्लिनिक का मामलापरिजनों ने क्लिनिक में किया जम कर हंगामापुलिस व मुखिया द्वारा कराया गया मामला शांतप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर के सदर अस्पताल रोड स्थित डॉ प्रमोद कुमार […]

मरीज की मौत पर क्लिनिक में हंगामा फोटो नंबर-33, क्लिनिक पर उमड़ी भीड़, 34, मरीज के परिजन से बात करते चिकित्सक सदर अस्पताल रोड स्थित डॉ प्रमोद कुमार कीक्लिनिक का मामलापरिजनों ने क्लिनिक में किया जम कर हंगामापुलिस व मुखिया द्वारा कराया गया मामला शांतप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर के सदर अस्पताल रोड स्थित डॉ प्रमोद कुमार के क्लिनिक में एक 62 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में जम कर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर नगर थाना के अनि मिथिलेश सिंह, सअनि सुबोध कुमार सुकन सहनी टाइगर मोबाइल व अन्य पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. गुस्साये परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी करीब 62 वर्षीय बलदेव पासवान के रूप में की गयी है. परिजनों का कहना था कि मृतक शुक्रवार को एक शादी समारोह में भोजन करने गये थे. सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डॉ प्रमोद कुमार के यहां दिन के करीब 11 बजे लाकर भरती कराया गया. चिकित्सक ने जांच के बाद मृतक को इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गयी व थोड़ी ही देर बाद मौत हो गयी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी. बताया गया है कि स्थानीय मुखिया द्वारा मामले को सुलझा लिया गया है. इधर, क्लिनिक में कार्यरत कर्मियों का कहना था कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें