13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे थे न शक्षिक, स्कूल में ताला

बच्चे थे न शिक्षक, स्कूल में तालाफोटो नंबर- 26 प्रावि सतेर बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन बदतर होती जा रही है. भले हीं विभाग व्यवस्था में सुधार होने की बात कहे, पर यहां के स्कूलों का हाल काफी बूरा है. किसी स्कूल में एमडीएम बंद रहता है तो […]

बच्चे थे न शिक्षक, स्कूल में तालाफोटो नंबर- 26 प्रावि सतेर बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन बदतर होती जा रही है. भले हीं विभाग व्यवस्था में सुधार होने की बात कहे, पर यहां के स्कूलों का हाल काफी बूरा है. किसी स्कूल में एमडीएम बंद रहता है तो कहीं के शिक्षक बगैर सूचना के नदारद रहते हैं. किसी स्कूल के शिक्षकों के उत्पन्न विवाद को विभागीय अधिकारी नहीं निबटा पाते हैं तो कहीं के प्रधान व शिक्षक निर्धारित समय से काफी पूर्व हीं स्कूल में ताला जड़ घर चले जाते हैं. — प्रावि सतेर का हाल सोमवार को दो बजे तक प्राथमिक विद्यालय, सतेर में न तो शिक्षक थे और न हीं बच्चे. स्कूल में ताला लगा था और चारों ओर सन्नाटा पसरा था. ग्रामीण सुखदेव सहनी ने बताया कि इस स्कूल के खुलने व बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है. कौन शिक्षक किस दिन आते हैं और नहीं यह शिक्षक व प्रधान हीं जानते होंगे. — अवाक रह गये डीइओ स्कूल के बंद रहने की सूचना मिलते हीं ठीक 2:15 बजे बीइओ रामवृक्ष सिंह मौके पर पहुंच गये. सच्चाई देख वे अवाक रह गये. उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया और सीधे तौर पर प्रधान शिक्षक प्रवीण कुमार को दोषी माना. कहा कि प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला में रिपोर्ट किया जायेगा. बीइओ को शंका हुई कि स्कूल को बंद रख प्रधान शिक्षक बच्चों को एमडीएम खिलाने की बाबत रिपोर्ट कर दिये होंगे. उन्होंने बीआरसीसी इम्तियाज को इसकी जांच कराने को कहा कि प्रधान एमडीएम का रिपोर्ट क्या किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें