जैविक खाद को बढ़ावा देने की जरूरत फोटो नंबर- 22 व 23 दीप प्रज्वलित करते डीएम व मौजूद डीएओ व अन्य डुमरा. रबी अभियान को ले नेहरू भवन, डुमरा में शुक्रवार को जिलास्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा, कृषि कार्य का क्षेत्र वृहत है. जैविक खाद, दुग्ध उद्योग, कृषि बागवानी व मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की जरूरत है. रसायनिक खाद के थोक व खुदरा विक्रेताओं पर नजर रखने की जरूरत है. खाद का मूल्य वेबसाइट पर अपलोड कराने की बात कही. डीडीसी ए रहमान ने कहा, किसानों के लिए जो भी लाभकारी योजनाएं हैं, उससे उन्हें समय पर लाभान्वित कराने की आवश्यकता है. उपादान का होगा वितरण कार्यशाला में डीएओ पीके झा ने कहा कि प्रखंड स्तर पर रबी महोत्सव के तहत उपादान का वितरण किया जायेगा. सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड में 25 से 27 तक तो रीगा व मेजरगंज में 26 से 28 नवंबर तक उपादान का वितरण किया जायेगा. इसी तरह बेलसंड व परसौनी में 27 से 29 तक, चोरौत व पुपरी में 28 से 30 तक, नानपुर व बोखड़ा में 29 से एक दिसंबर तक, सुरसंड व बथनाहा में 30 से दो दिसंबर तक, परिहार व सोनबरसा में एक से तीन दिसंबर तक, बाजपट्टी व डुमरा में दो से चार तक एवं रून्नीसैदपुर में तीन से पांच दिसंबर तक उपादान का वितरण किया जाना है. मौके पर सदर एसडीओ संजय कृष्ण, डीसीओ वीरेंद्र कुमार, डीएफओ मनोरंजन कुमार, पीडी देव नारायण साहु, एडी गुंजेश्वर यादव, कृषि वैज्ञानिक पीके झा, एलडीएम चिरंजीवी झा व नरेंद्र कुमार लाल दास समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जैविक खाद को बढ़ावा देने की जरूरत
जैविक खाद को बढ़ावा देने की जरूरत फोटो नंबर- 22 व 23 दीप प्रज्वलित करते डीएम व मौजूद डीएओ व अन्य डुमरा. रबी अभियान को ले नेहरू भवन, डुमरा में शुक्रवार को जिलास्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement