तालियां बजा कर लोट-पोट होते रहे श्रोता फोटो नंबर- 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम द्वय व अन्य, 14 मंचासीन कवि गण, 15 गीतकार गीतेश को सम्मानित करते डीएम, 16 सुरेश वर्मा का सम्मान करते सदर एसडीओ, 17 प्रसाद लेते सीतामढ़ी व शिवहर डीएम, 18 मौजूद पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू व अन्य, 19 श्रोता गण सीतामढ़ी. श्री सीतामढ़ी गोशाला के 123 वें वार्षिकोत्सव पर गोशाला परिसर में गुरुवार की रात अखिल भारतीय विराट हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. बहुरंगी फूलों से सजे गोशाला परिसर के मंच से कैमूर के चर्चित कवि शंकर कैमूरी की टीम ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया. कवियों की हर रचना पर खूब तालियां बजी. लोगों को इसका आभास भी नहीं हुआ कि ठंड का मौसम है और समय कैसे बित गया. श्री कैमूरी की रचना ‘ गोपियां गोकुल में थी अनेक, पर गोपाल को भा गयी राधा’ से कवि सम्मेलन का आगाज हुआ. शृंगार की कवयित्री पूनम श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना ‘श्वेत वसन हंसवाहिनी’ प्रस्तुत कर पुरजोर तालियां बटोरी. तेरा नाम लिख हथेली… तालियों से पूनम श्रीवास्तव की हौसला अफजाई होने पर वह गजल व शायरी की झड़ी लगा दी. ‘ तुझे पाने की ख्वाहिश जब भी शंकर जिद पकड़ती है, मैं तेरा नाम लिख करके हथेली चूम लेती हूं’ पर खूब वाहवाही बटोरी. कवि धर्म प्रकाश मिश्र ने अपनी रचना ‘पर नारी देखना है पाप शास्त्र कहता है’ के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को नारी सम्मान के लिए प्रेरित किया. मुंबई से आये हास्य कवि अशोक सुंदरानी ने अपनी रचनाओं व चुटकीली बातों से आयोजन समिति के राजेश कुमार सुंदरका को निशाने पर लिया. वहीं स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही की खल रही कमी को भी सामने रखा. वीर रस के जाने-माने कवि सुरेश फक्कड़ ने अपनी रचना ‘जो देश की गरिमा का वफादार नहीं है, सम्मान का कदापि वो वफादार नहीं है’ प्रस्तुत कर देश के राजनैतिक हालातों पर सीधा प्रहार किया. कवि नागेश शांडिल्य ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को बयां किया. बॉक्स में :-सम्मानित हुए स्थानीय कवि सीतामढ़ी. कवि सम्मेलन शुरू होने के पूर्व श्री सीतामढ़ी गोशाला की ओर से जिले के कवियों व साहित्यकारों को शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया. डीएम राजीव रौशन ने गीतकार गीतेश को तो शिवहर डीएम राजकुमार ने सत्येंद्र मिश्र को सम्मानित किया. सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने सुरेश वर्मा को एवं कवयित्री पूनम श्री वास्तव ने डाॅ कल्याणी साही को सम्मानित किया. गोशाला की व्यवस्था बेहतर कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीतामढ़ी व शिवहर डीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम श्री रौशन ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज पुरानी परंपराओं में संस्कृति का वास है. कई प्रमाण हैं कि हम अपनी संस्कृति की जड़ से जुड़े हुए हैं. अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए हम सबों को मिल-जुल कर प्रयास करना होगा. गौ माता पर भी डीएम ने प्रकाश डाला और कहा कि गाय के दूध को अमृत माना गया है. कहा, पूरे बिहार में गोशाला है. कहीं की स्थिति ठीक है तो कहीं की नहीं, पर सीतामढ़ी गोशाला की स्थिति बेहतर है. उन्होंने गौ माता की सेवा को अपनी संस्कृति बताया और इस परंपरा को आगे बढ़ाने व इसे बरकरार रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. साथ हीं कहा कि वे भी गोशाला के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे. शिवहर डीएम राजकुमार ने कहा कि खुशी हो रही है कि गोपाष्टमी के मौके पर उन्हें यहां आमंत्रित किया गया है. कहा, पूर्व में उनके पिताजी गोशाला का भ्रमण कर चुके हैं. पिताजी ने कहा था कि एक बार सीतामढ़ी गोशाला का भ्रमण कर लें. यह आज पूरा हो गया. यहां की व्यवस्था काफी अच्छी लगी. गोशाला में 160 मवेशी वर्ष 1957 में श्री सीतामढ़ी गोशाला को स्थापित किया गया था. गोशाला के पदाधिकारी सज्जन हिसारिया ने लोगों को बताया कि यहां 80-81 बूढ़ी गाय हैं. 54 गाय दूध देती हैं. 11 सांड व 15 बछड़े हैं. श्री हिसारिया ने लोगों से अपने बच्चों के जन्मदिन व अन्य मौके पर गोशाला पहुंच गाय के भोजन के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील की. इससे पूर्व गोशाला समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ संजय कृष्ण ने कहा कि डीएम के मार्गदर्शन में गोशाला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
तालियां बजा कर लोट-पोट होते रहे श्रोता
तालियां बजा कर लोट-पोट होते रहे श्रोता फोटो नंबर- 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम द्वय व अन्य, 14 मंचासीन कवि गण, 15 गीतकार गीतेश को सम्मानित करते डीएम, 16 सुरेश वर्मा का सम्मान करते सदर एसडीओ, 17 प्रसाद लेते सीतामढ़ी व शिवहर डीएम, 18 मौजूद पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू व अन्य, 19 श्रोता गण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement