8 बीडीओ व एक सीडीपीओ से स्पष्टीकरण बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम की कार्रवाई
डुमरा : पोलियो अभियान के दौरान प्रखंडस्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक में नदारद रहने वाले 8 बीडीओ व एक सीडीपीओ से जवाब-तलब करने का निर्देश डीएम राजीव रौशन ने दिया है. समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग के तहत पोलियो व परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने यह कार्रवाई की है.
डीएम ने कहा कि ओपीडी में चिकित्सकों का रिपोर्ट व प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश सभी एमओआइसी को दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 90 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया है. इनसे हुआ जवाब-तलबगत 15 जून को पोलियो के समीक्षा बैठक से नदारद रहने वाले बैरगनिया, बथनाहा, चोरौत, डुमरा, नानपुर, परसौनी, पुपरी व सीओ के बीडीओ व सुप्पी सीडीपीओ से जवाब-तलब किया गया है.
वहीं मीजिल्स का मामला आने पर रिपोर्ट नहीं देने के कारण एमओआइसी सुप्पी तो मीजिल्स मरीज का नमूना नहीं लेने के कारण एमओआइसी बैरगनिया व एएनएम रागिनी कुमारी से भी जवाब-तलब किया गया. बैठक में डीआइओ डॉ केडी पूर्वे, डीएमओ डॉ आरके यादव, डीपीएम समरेंद्र नाथ वर्मा समेत सभी एमओआइसी, सीडीपीओ व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे.