7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में पूर्व पीएम के आवास पर तोड़-फोड़

गौर में पूर्व पीएम के आवास पर तोड़-फोड़ फोटो नंबर- 7 पूर्व पीएम के आवास पर तोड़-फोड़ करते आंदोलनकारी, 9 सांसद की क्षतिग्रस्त गाड़ी, 10 टायर जला कर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता. आंदोलनकारियों ने गौर में सांसद हरि चरण साह को कालिख पोतीनेपाल में मधेशियों का आंदोलन और हुआ उग्र बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में […]

गौर में पूर्व पीएम के आवास पर तोड़-फोड़ फोटो नंबर- 7 पूर्व पीएम के आवास पर तोड़-फोड़ करते आंदोलनकारी, 9 सांसद की क्षतिग्रस्त गाड़ी, 10 टायर जला कर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता. आंदोलनकारियों ने गौर में सांसद हरि चरण साह को कालिख पोतीनेपाल में मधेशियों का आंदोलन और हुआ उग्र बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शुक्रवार से और तेज हो गया. लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रखा. सीमा पर नाकेबंदी कर दी गयी है. आंदोलनकारियों के खौफ से गौर शहर की तमाम दुकानें बंद रही. सड़कों पर एक भी तांगा व बाइक को भी चलते नहीं देखा गया. रोक के बावजूद बाइक का परिचालन करने वालों से सख्ती से निबटा गया. बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पूर्व पीएम के घर पर हमला उग्र लोगों ने पूर्व पीएम व वर्तमान सांसद माधव कुमार नेपाल के आवास पर हमला बोल दिया. आवास पर जम कर पत्थरबाजी की गयी. कमरे व खिड़की का सीसा टूट गया. बता दें कि श्री नेपाल का आवास गौर शहर के वार्ड नंबर तीन में सड़क के किनारे है. यहां के बाद उग्र लोगों ने मधेश क्रांति चौक से नो मेंस लैंड तक प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार व शीर्ष तीन दलों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. सांसदों के प्रवेश पर रोक संविधान पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों के मधेश क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. यह निर्णय मधेश मोरचा कार्यकर्ताओं का है. रोक का उल्लंघन करने वालों से कार्यकर्ता सख्ती से निबट रहे हैं. वाहन चालकों को नहीं बख्शा गया तो सांसद को भी नहीं छोड़ा गया. रोक का उल्लंघन करना सांसद हरि चरण साह को काफी महंगा पड़ा है. पुलिस ने सांसद का किया बचाव नेपाली जनता दल के सांसद हरि चरण साह गुरुवार की देर शाम प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए गौर स्थित एक रेडियो स्टेशन पर आ रहे थे, जबकि इससे पूर्व ही मोरचा ने मधेश क्षेत्र में ऐसे सांसदों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था. रोक के बावजूद सांसद श्री साह के यहां आने को कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लिया. शहर के बीपी चौक के पास सांसद को घेर कर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गयी. कार्यकर्ताओं का इतना से भी मन नहीं भरा. बाद में सांसद की गाड़ी में तोड़-फोड़ की गयी, जिसके चलते चार पहिया वाली गाड़ी नंबर- बा 5 च/3644 का सीसा टूट गया. तब यही हाल होगाइस बीच, सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद व मधेशी मोरचा के नेता अनिल सिंह ने कहा है कि जब तक मधेश मामले का समाधान न हो जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मधेशियों के साथ धोखाधड़ी व छह करने वाले सांसदों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसका उल्लंघन करने वालों का वहीं हाल होगा जो सांसद के साथ हुआ है. वार्ता से समाधान संभव इधर, एमाले ने पूर्व पीएम माधव कुमार नेपाल के आवास पर किये गये हमले की कड़ी निंदा की है. पार्टी सचिव प्रदीप ग्यावाली ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बड़े नेताओं के घरों पर तोड़-फोड़ करने से स्थिति और गंभीर हो जायेगी. समस्या का समाधान वार्ता से हीं संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें