विद्युुत समस्या दूर करने को विभाग गंभीर शिकायत दर्ज कराने को जारी किया गया मोबाइल नंबर सीतामढ़ी. जिले में विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है. इस क्षेत्र में काफी हद तक विभाग को सफलता मिली है और जो कुछ कसर रह गया है उसे जल्द ही दूर किया जायेगा. उक्त बातें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने प्रभात-खबर से विशेष बातचीत में कही. अभियंता श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ परेशानी है, जिसे दूर करने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है. कहा, जानकारी के अभाव में भी उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. हालांकि सभी पावर सब स्टेशनों पर समस्या समाधान के लिए एक मोबाइल नंबर उपलब्ध है. अगर उपभोक्ता अपनी समस्या संबंधी मैसेज संबंधित मोबाइल नंबर पर भेज दें तो उनकी समस्या का समाधान आसानी से हो जायेगा. मैसेज द्वारा करें शिकायत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रत्येक पावर सब स्टेशन पर मोबाइल रखा गया है. उस नंबर पर उपभोक्ताओं को शिकायत संबंधी मैसेज करना चाहिए. ताकि वरीय अधिकारी निरीक्षण के समय उस शिकायत से अवगत हो सके. ऐसा करने से उनकी शिकायत शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा. विभाग की ओर से सभी पीएसएस के नाम से जारी व अधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. विशेष परिस्थिति में अधिकारियों के नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है. जारी नंबर इस प्रकार है. पीएसएस मोबाइल नंबर डुमरा 7763815502सुरसंड 7763815507सिरसिया 7763815508बथनाहा 7763818379पुपरी 7763815503पिपराही 7763815504चोरौत 9572923837महुआगाछी 7753825506रून्नीसैदपुर 7763815505बेलसंड 7763815512रीगा 7763818380सुप्पी 7763815509बैरगनिया 7070995615कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि उक्त पीएसएस पर जारी मोबाइल पर मैसेज करने से शीघ्र समस्या का समाधान होगा. इसके बावजूद अगर परेशानी दूर नहीं होती है तो संबंधित जेई, एई व अंतत: कार्यपालक अभियंता से भी संपर्क किया जा सकता है. अधिकारियों का मोबाइल नंबर इस प्रकार है. अधिकारी मोबाइल नंबर कार्यपालक अभियंता 7763815308सहायक अभियंता, सीतामढ़ी 7763815184सहायक अभियंता, पुपरी 7763815187 सहायक अभियंता,रून्नीसैदपुर7763815185 सहायक अभियंता, बैरगनिया 7763815186कनीय अभियंता, सीतामढ़ी 7763814792कनीय अभियंता,सीतामढ़ी 7763814793कनीय अभियंता, डुमरा 7763814794कनीय अभियंता, सोनबरसा 7763814701कनीय अभियंता, सुरसंड 7763814797कनीय अभियंता, परिहार 7763818422कनीय अभियंता, बथनाहा 7763818377कनीय अभियंता,पुपरी व चोरौत 7763814795कनीय अभियंता, बाजपट्टी 7763814796कनीय अभियंता, नानपुर व बोखड़ा 7763814805कनीय अभियंता, रून्नीसैदपुर 7763814803कनीय अभियंता, बेलसंड व परसौनी 7763814802कनीय अभियंता, बैरगनिया 7763814800कनीय अभियंता, रीगा, मेजरगंज व सुप्पी- 7763814799
BREAKING NEWS
वद्यिुुत समस्या दूर करने को विभाग गंभीर
विद्युुत समस्या दूर करने को विभाग गंभीर शिकायत दर्ज कराने को जारी किया गया मोबाइल नंबर सीतामढ़ी. जिले में विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है. इस क्षेत्र में काफी हद तक विभाग को सफलता मिली है और जो कुछ कसर रह गया है उसे जल्द ही दूर किया जायेगा. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement