छठ पूजा की तैयारी जोरों पर फोटो नंबर-10 फल की दुकान, 11 दउरा खरीदती महिलाएं, 12 नींबू खरीदती महिलाएं, 13 गूंड़ की सजी दुकानें, 25 प्रसाद के लिए गेहूं सूखाती जिप अध्यक्षा इंद्ररानी देवी, 26 शहर में एक छत पर बना कृतिम तालाबप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. छठ की तैयारी को लेकर लोगों में भागमभाग की स्थिति बनी हुई है. महंगाई के बावजूद पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ का आलम यह है कि शहर में आम तौर पर दोपहर से लगने वाला जाम सुबह करीब 10 बजे से ही लगने लगा है. मेहसौल चौक से लेकर कारगिल चौक, महंत साह चौक, बसुश्री चौक, भवदेपुर चौक, विजय शंकर चौक व गोशाला चौक समेत शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर दिन भर जाम का दृश्य देखने को मिल रहा है. जाम से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के व्यवसायियों की माने, तो खरीदारों की भीड़ शनिवार की अपेक्षा रविवार व सोमवार को अधिक रहनें की उम्मीद है. महंगाई पर भारी आस्थालोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के प्रति श्रद्धालुओं का आस्था महंगाई पर भी भारी पड़ रहा है. यही कारण है कि शहर के गुदरी समेत अन्य बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा हैछठ सामग्री का दर गम्हरी धान-25-30 रुपये प्रति किलो, गम्हरी चावल- 32 रुपये प्रति किलो, गुड़-35-50 रुपये प्रति किलो, केराव- 80 रुपये प्रति किलो, रुपये प्रति किलो 40 प्रति किलो, सुपली- रुपये प्रति किलो से 25 प्रति सुपली, धूप-60 रुपये प्रति किलो, हाथ से बना हवन रुपये प्रति किलो-100-150 प्रति किलो, दीपक -100-200 सैकड़ा, रुपये प्रति किलो- 20-30 , दउरा- 50-150 , चंगेरा-70-150 , सूप-20 रुपये, हाथी- 150 रुपये प्रति सेट – 400 रुपये जोड़ा, घइला- 20-30 रुपये, सुपारी- 500 रुपये प्रति किलो, इलायची व लौंग- 2000 रुपये प्रति किलो, धूपदानी-5-10 रुपये, गागर निंबू-30-40 रुपये जोड़ा, कागजी निंबू-5-10 रुपये जोड़ा, जमीरी निंबू-10 रुपये जोड़ा, सेव-60-80 रुपये प्रति किलो, नासपाती- 80-140 रुपये प्रति किलो, अनार-100-150 रुपये प्रति किलो, मौसमी व संतरा- 50 रुपये प्रति किलो, पपीता-50 रुपये प्रति किलो, पानी वाला नारियल- 30-40 रुपये प्रति किलो, छिलका वाला नारियल-20-30 रुपये पीस, अंगूर-150-400 रुपये प्रति किलो.सब्जी का भावकोम्हरा-12 रुपये प्रति किलो, टमाटर-40 रुपये प्रति किलो, अदरख-50 रुपये प्रति किलो, चुकंदर- 30 रुपये प्रति किलो, ओल- 20 रुपये प्रति किलो, सिमला- 40 रुपये किलो, पत्ता गोभी- 16 रुपये प्रति किलो, फूल गोभी-10-15 रुपये प्रति किलो, खीरा-24 रुपये प्रति किलो, आलू-14 रुपये प्रति किलो, प्याज-20-30 रुपये प्रति किलो, सगा प्याज-20 रुपये प्रति किलो व मूली- 10 रुपये प्रति किलो. प्रसाद की तैयारी में लगे व्रती जिले भर में छठ पूजा को लेकर प्रसाद बनाने में छठ व्रती मशगूल हो गये हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी प्रसाद को लेकर गेहूं सुखाती दिखी.
छठ पूजा की तैयारी जोरों पर
छठ पूजा की तैयारी जोरों पर फोटो नंबर-10 फल की दुकान, 11 दउरा खरीदती महिलाएं, 12 नींबू खरीदती महिलाएं, 13 गूंड़ की सजी दुकानें, 25 प्रसाद के लिए गेहूं सूखाती जिप अध्यक्षा इंद्ररानी देवी, 26 शहर में एक छत पर बना कृतिम तालाबप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. छठ की तैयारी को लेकर लोगों में भागमभाग की स्थिति बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement