23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों की सफाई व रौशनी की होगी व्यवस्था

घाटों की सफाई व रौशनी की होगी व्यवस्था फोटो नंबर-37 घाट का जायजा लेते सीओ व अन्य, 38 छठ की सामग्री खरीदती महिलाएं पुपरी. सीओ लवकेश कुमार ने शनिवार को नगर के छठ घाटों का जायजा लिया. साथ ही घाटों की व्यवस्था की बाबत अधिकारी व स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श किया. उनके साथ नपं के […]

घाटों की सफाई व रौशनी की होगी व्यवस्था फोटो नंबर-37 घाट का जायजा लेते सीओ व अन्य, 38 छठ की सामग्री खरीदती महिलाएं पुपरी. सीओ लवकेश कुमार ने शनिवार को नगर के छठ घाटों का जायजा लिया. साथ ही घाटों की व्यवस्था की बाबत अधिकारी व स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श किया. उनके साथ नपं के कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा, दंडाधिकारी विनय कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल भी थे. कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कुमार ने नगर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई कराने के साथ ही रौशनी, कर्पूरी चौक पर तोरण द्वार एवं कर्पूरी चौक से बुढ़नद नदी घाट पर रौशनी की व्यवस्था कराने की बात कही. सीओ ने बुढ़नद नदी घाट का भी जायजा लिया. बताया कि बीएससीसी एंड सीजेवी सड़क निर्माण कंपनी ने बुढ़नद नदी के तट पर घाट निर्माण का जिम्मा लिया है. कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधक घनश्याम पाठक, प्रोजेक्ट प्रभारी बीएल देवगण ने शनिवार की रात तक घाट का काम पूरा करा देने की बात कही है. मौके पर मदन साह, पप्पू शिवहरे, मदन मोहन ठाकुर, किसलय कुमार व अंजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे. सामग्री की खरीदारी तेज छठ पर्व को लेकर सामग्री की खरीद में तेजी आ गयी है. शनिवार को स्थानीय बाजार में छठ की सामग्री खरीदने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. कपड़ा, आभूषण व किराना दुकान पर काफी भीड़ उमड़ रही है. इधर, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा गश्ती बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें