21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मण व माली समाज ने निकाला जुलूस

ब्राह्मण व माली समाज ने निकाला जुलूस फोटो-40 राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का श्राद्ध करते आंदोलनकारीनेपाल में मधेश आंदोलन 90 वें दिन भी जारीपूर्व मंत्री अनिल ने कहा, आंदोलन दबाने की साजिशचीन द्वारा पेट्रोल देने का होगा कड़ा विरोधबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शनिवार को 90 वें दिन भी जारी रहा. ब्राह्मण समाज […]

ब्राह्मण व माली समाज ने निकाला जुलूस फोटो-40 राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का श्राद्ध करते आंदोलनकारीनेपाल में मधेश आंदोलन 90 वें दिन भी जारीपूर्व मंत्री अनिल ने कहा, आंदोलन दबाने की साजिशचीन द्वारा पेट्रोल देने का होगा कड़ा विरोधबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शनिवार को 90 वें दिन भी जारी रहा. ब्राह्मण समाज एवं माली समाज द्वारा सरकार के विरुद्ध विशाल जुलूस निकाला गया. नेपाल सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार झा के नेतृत्व में नया बस पार्क से निकला जुलूस गौर के मुख्य पथ होते हुए गौर-बैरगनिया रोड के नो-मेंस लैंड पर गया. जुलूस में शामिल लोग सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. नाकेबंदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि अगर चीन नेपाल को एक बूंद भी पेट्रोल उपलब्ध करायेगा तो मधेश में इसका कड़ा विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार जान बूझ कर मधेश के लोगों को उसके अधिकार से वंचित करना चाहती है. परंतु मधेश की जनता अपने अधिकारों को संविधान में शामिल करा कर ही दम लेगी. नाकेबंदी में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है. नेपाल सरकार साजिश के तहत आंदोलन को दबाने के लिए भारत को बदनाम कर रही है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य का श्राद्धइधर ब्राह्मण समाज द्वारा नो-मेंस लैंड पर नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल एवं पुष्प कम दहल उर्फ प्रचंड के साथ केंद्रीय मंत्री विजय कुमार गच्छेदार का वैदिक विधि से सामूहिक श्राद्ध किया. मौके पर श्रीमन नारायण मिश्र, पवन झा, रेवंत झा, अग्रसेन मिश्र, धनंजय मिश्र, मुरलीधर चौधरी, अनिल ठाकुर, संजय मिश्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें