21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना: वित्तीय वर्ष में 60327 लाभुक होंगे लाभान्वित

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 25-26 में 60327 लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित कराया जाना हैं.

डुमरा. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 25-26 में 60327 लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित कराया जाना हैं. इस योजना के क्रियान्वयन में मेजरगंज प्रखंड का प्रदर्शन काफी बेहतर हैं. वहीं कई प्रखंडों की स्थिति काफी लचर हैं. डीएम रिची पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्रताशीघ्र आवास निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया हैं. बताते चले कि उक्त वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 53984 लाभुकों को प्रथम क़िस्त की राशि उपलब्ध कराया गया हैं. जिसमे अबतक 5067 लाभुकों ने आवास निर्माण पूर्ण किया हैं. –10 फीसदी से नीचे हैं आठ प्रखंडों की स्थिति उक्त योजना के क्रियान्वयन में जिले के आठ प्रखंडों की स्थिति काफी लचर हैं. इन प्रखंडों में आवास निर्माण की स्थिति दस फीसदी से नीचे हैं. इनमे बोखरा, नानपुर, परिहार, पुपरी, रीगा, रुन्नीसैदपुर, सोनबरसा व सुरसंड शामिल हैं. बताया गया हैं कि रुन्नीसैदपुर में 6965 लाभुकों को प्रथम क़िस्त की राशि उपलब्ध कराया गया, जिसमे महज 266 लाभुकों ने ही अबतक आवास पूर्ण किया है. — प्रखंडवार आवास योजना का लक्ष्य व उपलब्धि प्रखंड प्रथम किस्त आवास पूर्ण मेजरगंज 155 39.49 चोरौत 343 26.07 बैरगनिया 891 20.80 सुप्पी 941 20.25 बेलसंड 960 20.14 बाजपट्टी 2582 15.57 डुमरा 3509 15.48 बथनाहा 2785 14.95 परसौनी 2157 10.65 सुरसंड 4084 08.25 बोखरा 2774 07.52 सोनबरसा 10719 06.78 नानपुर 3798 06.64 पुपरी 2056 06.24 परिहार 5878 05.99 रीगा 3387 05.71 रुन्नीसैदपुर 6965 03.49 — क्या कहते हैं अधिकारी जिन प्रखंडों की प्रगति दस फीसदी से नीचे हैं, उन प्रखंडों को निर्देशित किया गया हैं कि जो समस्या हैं उसका निराकरण कर शीघ्रताशीघ्र प्रगति लाना सुनिश्चित करे. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया हैं कि पीओ के साथ समन्वय स्थापित कर मानव दिवस सृजित कराये. संदीप कुमार, डीडीसी बॉक्स के लिए- डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक जिले में 99.40 फीसदी लाभुकों का आवास पूर्ण करा दिया गया हैं. डीआरडीए के अनुसार उक्त वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध प्रथम किस्त प्राप्त 170800 लाभुकों में 169823 लाभुकों ने अपना आवास पूर्ण करा लिया हैं. बताते चले कि उक्त योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel