छात्र से 40 हजार की ठगी फोटो नंबर- 42 पुलिस को आपबीती सुनाता छात्र व अन्यकारगिल चौक स्थित पीएनबी बैंक के बाहर से कार में बैठा लिया ठग मुजफ्फरपुर के झपहा के समीप रुपये व मोबाइल छीनने के बाद कार से बाहर धकेलासीतामढ़ी. नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने गया एक छात्र से ठगों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर कार से फरार हो गया. ठगी के शिकार छात्र पुपरी थाना क्षेत्र के परिगामा का रहने वाला है. छात्र ने इसकी शिकायत नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती से की. थानाध्यक्ष श्री कामती के निर्देश पर छात्र ने मेहसौल ओपी पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है. उसने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे बैंक गया और अपने खाता से 40 हजार की निकासी की. दो युवक आकर फॉर्म भर देने का आग्रह किया. इंकार कर देने के कुछ देर बाद बाहर निकलने पर दोनों ठग युवक बाहर खड़ी कार के पास बुलाया व कार में बैठा कर अंदर से सीसा बंद कर मुजफ्फरपुर रोड में तेज गति से कार भगाने लगा. मोबाइल से भी बात नहीं करने दे रहा था. रुन्नीसैदपुर टॉल प्लाजा से आगे जाने के बाद झपहा के समीप एक ओवर ब्रीज पर कार चढ़ा दिया. उसका 40 हजार रूपया के अलावा करीब 10 हजार का मोबाईल छीन कर उसे कार से जबरन नीचे धकेल कर फरार हो गया. जिसमें उसके हाथों में चोटें आयी है. उसके जेब में जबरन डेढ़ लाख कह कर कोरा कागज का बंडल डाल कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मेहसौल ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान ने बताया कि मामला ठगी का है. क्योंकि छात्र के पास से रूमाल में बंधा सादे कागज का बंडल मिला है. छात्र को 40 हजार के बदले डेढ़ लाख रूपये देने का लालच दिया गया होगा. छात्र से भी पूरी जानकारी ली जा रही है.
BREAKING NEWS
छात्र से 40 हजार की ठगी
छात्र से 40 हजार की ठगी फोटो नंबर- 42 पुलिस को आपबीती सुनाता छात्र व अन्यकारगिल चौक स्थित पीएनबी बैंक के बाहर से कार में बैठा लिया ठग मुजफ्फरपुर के झपहा के समीप रुपये व मोबाइल छीनने के बाद कार से बाहर धकेलासीतामढ़ी. नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने गया एक छात्र से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement