बैरगनिया. थाने की पुलिस ने बुधवार की रात चकवा गांव में छापेमारी कर कार से 60.6 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. वहीं, मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता वार्ड नंबर दो निवासी वैद्यनाथ महतो के पुत्र छोटे महतो के रूप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त कार(डीएल 8 सीआर 4648) जब्त कर ली गयी है. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर उत्तरी के कनीय विद्युत अभियंता पूजा कुमारी के बयान पर स्थानीय थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के महिसार गांव निवासी गौरीशंकर दास की पुत्री बविता देवी को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

