वज्रगृह पर अर्धसैनिक बल का पहरा फोटो नंबर- 15 वज्रगृह पर तैनात जवान. डुमरा. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 131 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. वोटरों में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया है. सोमवार से इवीएम रखे वज्रगृह पर अर्धसैनिक बल का पहरा है. डुमरा में होगी मतगणना सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय, डुमरा में हीं होगी. रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, सीतामढ़ी व बेलसंड विस क्षेत्र की मतगणना एमपी हाई स्कूल में तो बाजपट्टी व रून्नीसैदपुर विस के मतों की गिनती डायट भवन में होगी. प्रेक्षक ने सील कराया वज्रगृह रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी सोमवार की सुबह तक इवीएम जमा कराते रहे. सामान्य प्रेक्षक व अभ्यर्थियों की मौजूदगी में वज्रगृह को सील किया गया. इससे पूर्व प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ पीठासीन पदाधिकारी की डायरी व मतदाता पंजियों की जांच की. मौके पर डीएम राजीव रौशन, रीगा के प्रेक्षक विनोद राव, बथनाहा के जोकी अंगू, परिहार के ब्रजमोहन शर्मा, सुरसंड के एचएल रोचुंगनुंगा, बाजपट्टी के सीबी चक्रवर्ती, सीतामढ़ी की जुली सोनोवाल, रून्नीसैदपुर के सुबोध यादव व बेलसंड के प्रेक्षक राजेश बहुगुणा मौजूद थे.
वज्रगृह पर अर्धसैनिक बल का पहरा
वज्रगृह पर अर्धसैनिक बल का पहरा फोटो नंबर- 15 वज्रगृह पर तैनात जवान. डुमरा. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 131 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. वोटरों में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया है. सोमवार से इवीएम रखे वज्रगृह पर अर्धसैनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement