शॉपिंग फेस्टिवल : प्रत्येक खरीद पर इनाम व वारंटी की गारंटी फोटो नंबर- 6 खरीददारी करते ग्राहकसीतामढ़ी. दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दीपावली तोहफा के रूप में निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है, जहां हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. शहर के न्यू इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा की ओर से भी प्रत्येक खरीदी पर दीपावली उपहार के रूप में निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है. प्रोपराइटर मो शहाबुद्दीन खान ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में दीपावली व छठ के खरीद पर निश्चित उपहार के अलावा भारी छूट व वारंटी दिया जा रहा है. यहां पेनासॉनिक , एलजी, सोनी, गोदरेज, वोल्टास, सैमसंग, सिम्फोनी, लाइवगाड, लाइव पॉवर, विडियोकॉन, टाटा स्काइ, एयरटेल व फिलिप्स कंपनी का सभी सामानों का भंडार उपलब्ध है. बताया कि सोनी एलइडी पर पावर बैंक व एयरटेल कीट, एलजी व पेनासॉनिक एलइडी पर कैश-वैक ऑफर व दो साल की अतिरिक्त वारंटी व एयरटेल कीट के अलावा गोदरेज कंपनी की फ्रीज पर दस साल की वारंटी व निश्चित उपहार के साथ ही सभी कंपनी के विभिन्न सामग्री की खरीद पर निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि शहर के कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रभात खबर द्वारा आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का स्कीम उपलब्ध है. स्कीम के तहत प्रत्येक 200 से अधिक की खरीद पर निश्चित उपहार की व्यवस्था है. यह स्कीम न्यू इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा के अलावा हरिओम श्री टीवीएस, पूजा बैटरी, गंगा बैटरी, बिरियानी महल, ई-वर्ल्ड, भारत साउंड सर्विस, प्रकाश स्टील व सिटी च्वाइस समेत अन्य प्रतिष्ठान का नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
शॉपिंग फेस्टिवल : प्रत्येक खरीद पर इनाम व वारंटी की गारंटी
शॉपिंग फेस्टिवल : प्रत्येक खरीद पर इनाम व वारंटी की गारंटी फोटो नंबर- 6 खरीददारी करते ग्राहकसीतामढ़ी. दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दीपावली तोहफा के रूप में निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है, जहां हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement