21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मारने के आरोपित गये जेल, धरना समाप्त

चाकू मारने के आरोपित गये जेल, धरना समाप्त बंदरझूला गांव है मामला सोनबरसा. थाना क्षेत्र के बंदरझूला गांव में मतदान के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, दोनों पक्षों के लोगों के बीच […]

चाकू मारने के आरोपित गये जेल, धरना समाप्त बंदरझूला गांव है मामला सोनबरसा. थाना क्षेत्र के बंदरझूला गांव में मतदान के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, दोनों पक्षों के लोगों के बीच वार्ता होने के बाद पूर्व विधायक रामनरेश यादव धरना समाप्त कर लिये. चाकू से मार कर जख्मी प्राथमिकी में रामप्रसाद पूर्वे ने बताया है कि वे मतदान कर राम विनय ठाकुर के घर के समीप मो तबारक से चुनाव पर चर्चा कर रहा था. इसी बीच प्रगास पासवान का पुत्र गोविंद पासवान पहुंचा और जान मारने की नियत से चाकू से प्रहार कर दिया. बाद में राम प्रगास, गौतम पासवान, रामजनम पासवान व दुलार पासवान ने भी उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट किया. प्रगास पासवान ने श्री पूर्वे से कहा कि यह फूल छाप का आदमी है. यहां पर रामचंद्र पूर्वे की शिकायत कर रहा था. पूर्वे का आरोप है कि रामजनम ने जेब से नगद 3500 तो दुलार पासवान हनुमानी छीन लिया. दंपति के साथ मारपीट प्रगास पासवान ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है और कहा है कि वोट देकर करीब दो बजे बूथ से लौट रहा था. विनय ठाकुर के घर के समीप राम प्रसाद पूर्वे व जगदीश पूर्वे ने उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. दोनों ने कहा कि यह फूल छाप को वोट न देकर पूर्वे को वोट देता है. इस बात को ले बहस होने लगी. इसी बीच राम प्रसाद ने राम प्रगास को चाटा मार दिया. जगदीश पूर्वी ने राम प्रगास को कहा कि इसका मन बढ़ गया है. हल्ला होने पर राम प्रगास की पत्नी प्रमिला देवी व पुत्र गोविंद पासवान पहुंचा. इन दोनों के साथ हीं मारपीट की गयी और नगद 2500 व हनुमानी छीन लिया गया. वार्ता के बाद धरना समाप्त पुलिस ने राम प्रसाद पूर्वे व राम प्रगास पासवान को पकड़ लिया था. पूर्वे को पकड़े जाने के विरोध में पूर्व विधायक रामनरेश यादव रविवार की शाम थाना के गेट पर समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये थे. एक गुट से भाजपा नेता प्रो सीताराम साह, बैजू महतो, कन्हाई पासवान, पूर्व मुखिया जय किशोर साह ललित एवं दूसरे गुट से पूर्व प्रमुख संजय कुमार महतो, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार महतो, संजय पूर्वे व राजद के प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश मंडल आदि थाना पर पहुंचे. दोनों पक्षों के लोगों के बीच बातचीत हुई. थानाध्यक्ष से भी दोनों आरोपितों को छोड़ देने का आग्रह किया गया. थानाध्यक्ष ने पूर्व विधायक श्री यादव को यह आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया कि जमानतीय धारा में दोनों पर मामला दर्ज कर छोड़ दिया जायेगा. श्री यादव धरना समाप्त कर लिये. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपितों को मुक्त न कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें