बथनाहा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न फोटो नंबर- 54,वोट डालते भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम, 55, पुत्र के साथ वोट करने जाती 108 वर्षीय राम सिंहासन देवी, 56, माधोपुर गांव में मतदान कर लौटते सेवा निवृत शिक्षक 85 वर्षीय पं उग्र नारायण झा, 58, भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम के गांव चैनपुर में लगी मतदाताओं की लंबी कतार, 59 व 60, बूथ संख्या-60 पर पहली बार मतदान कर खुश दिख रही छात्रा गुडि़या कुमारी व रौशन कुमार बथनाहा /मेजरगंज. बथनाहा विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. किसी भी बूथ पर अप्रिय घटना की शिकायत प्रशासन को नहीं मिली. विस क्षेत्र के कुछ बूथों को छोड़ अन्य सभी बूथों पर स-समय मतदान शुरू हो गया. सात बजते ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंंबी कतार देखने को मिला. पहले व दुसरे दो घंटे के दौरान मतदाताओं में काफी जोश दिखा. 11 बजे के बाद से मतदाताओं की कतार लगभग खत्म सा हो गया व ईक्के-दुक्के मतदाता ही आ-जा रहे थे. कुछ बूथों पर तो मतदान कर्मियों को काफी-काफी देर तक मतदाताओं का इंतजार करना पड़ रहा था. –पांच गांव के बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान विधानसभा के हरनहिया गांव स्थित बूथ संख्या-162 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. सूचना मिलते ही दंडाधिकारी अजीत कुमार चौधरी, सीओ शिव शंकर राय व थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी की शिकायत की. अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर बिजली बहाल करवाने का आश्वासन देकर करीब दो घंटे की देरी से मतदान शुरू कराया. इधर सहियारा पंचायत के खरबनी गांव स्थित बूथ संख्या-147 के वोटरों ने भी सुबह में वोट का बहिष्कार कर दिया. वहां भी अधिकारीगण पहुंचे. ग्रामीणों ने डीलर की मनमानी के अलावा शिक्षा की दयनीय हालात समेत अन्य समस्याओं का हवाला दिया. अधिकारीगण के काफी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे की देरी से मतदान शुरू कराया गया.–मटियार कला में दोपहर से शुरू हुआ मतदान मटियार कला गांव के बूथ संख्या-119 पर विकाश का हवाला दे कर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. वहां अधिकारीगण काफी विलंब से पहुंचे, इसलिए मतदान दो पहर से शुरू कराया जा सका. वोट बहिष्कार की सुचना पर बीडीओ विनय कुमार सिंह अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद दिन के करीब 12 बजे से मतदान शुरू कराया. लछुआ गांव स्थित दो बूथों में से एक बूथ संख्या-202 के वोटरों ने भी वोट का बहिस्कार कर दिया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ श्री सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर काफी देरी के बाद मतदान शुरू कराया. वहीं सिरसिया गांव के लोगों ने भी सुबह में मतदान का बहिष्कार किया, परंतु गांव के कुछ मतदाता वोट बहिष्कार के खिलाफ थे. आखिर करीब 1 घंटे की देरी से स्वयं मतदान शुरू हो गया. विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना नहीं है. सुपैना गांव में वोटरों व मतदान कर्मियों के बूथ तक आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा चचरी पुल का निर्माण कराया गया था. वहां बगैर किसी बाधा के दिन भर सामान्य रूप से मतदान हुआ.–विवाह समारोह की तरह सजाया गया था मॉडल बूथ मेजरगंज प्रखंड स्थित कोआरी मदन गांव के मवि स्थित मॉडल बूथ संख्या-50 व 51 को ऐसे सजाया गया था, मानो विवाह समारोह हो. करीब 150 फिट लंबा पंडाल बनाया गया था. फर्स पर कालीन बिछाया गया था. मतदाताओं के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगाया गया था. बूथ के मुख्य द्वार से लेकर गांव तक मेहराव व झालर से सजाया गया था.
BREAKING NEWS
बथनाहा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न
बथनाहा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न फोटो नंबर- 54,वोट डालते भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम, 55, पुत्र के साथ वोट करने जाती 108 वर्षीय राम सिंहासन देवी, 56, माधोपुर गांव में मतदान कर लौटते सेवा निवृत शिक्षक 85 वर्षीय पं उग्र नारायण झा, 58, भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम के गांव चैनपुर में लगी मतदाताओं की लंबी कतार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement