23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा क्षेत्रों का पूरा ब्योरा

विधानसभा क्षेत्रों का पूरा ब्योरा 23 रीगा विधानसभा कुल प्रत्याशी- 18कुल वोटर- 282220पुरुष- 150656महिला – 131550अन्य- 14 मतदान केंद्रों की संख्या-271…………………………………..24 बथनाहा विधानसभा (सुरक्षित) कुल प्रत्याशी- 12 कुल वोटर- 276076पुरुष- 145167महिला- 130898अन्य- 11 मतदान केंद्रों की संख्या- 263………………………………………..25 परिहार विधानसभा कुल प्रत्याशी-14कुल वोटर-283774पुरुष- 149181महिला – 134581अन्य-12मतदान केंद्रों की संख्या- 266………………………………………..26 सुरसंड विधानसभा कुल प्रत्याशी- 18 […]

विधानसभा क्षेत्रों का पूरा ब्योरा 23 रीगा विधानसभा कुल प्रत्याशी- 18कुल वोटर- 282220पुरुष- 150656महिला – 131550अन्य- 14 मतदान केंद्रों की संख्या-271…………………………………..24 बथनाहा विधानसभा (सुरक्षित) कुल प्रत्याशी- 12 कुल वोटर- 276076पुरुष- 145167महिला- 130898अन्य- 11 मतदान केंद्रों की संख्या- 263………………………………………..25 परिहार विधानसभा कुल प्रत्याशी-14कुल वोटर-283774पुरुष- 149181महिला – 134581अन्य-12मतदान केंद्रों की संख्या- 266………………………………………..26 सुरसंड विधानसभा कुल प्रत्याशी- 18 कुल वोटर- 286331पुरुष – 151162 महिला- 135165अन्य- 04 मतदान केंद्रों की संख्या- 265………………………………………..27 बाजपट्टी विधानसभा कुल प्रत्याशी- 22कुल वोटर- 283767पुरुष- 151039महिला- 132728अन्य-00मतदान केंद्रों की संख्या-271…………………………………………28 सीतामढ़ी विधानसभा कुल प्रत्याशी- 15 कुल वोटर- 259145पुरुष- 138779महिला-120356अन्य- 00 मतदान केंद्रों की संख्या- 255…………………………………………29 रून्नीसैदपुर विधानसभा कुल प्रत्याशी- 14 कुल वोटर-256224पुरुष-137368महिला- 118849अन्य-07 मतदान केंद्रों की संख्या- 245………………………………………..30 बेलसंड विधानसभा कुल प्रत्याशी- 18कुल वोटर-235288पुरुष- 125912महिला-109375अन्य-01मतदान केंद्रों की संख्या- 223………………………………………..विसवार नियंत्रण कक्ष व संपर्क नंबर रीगा – 06226- 255123बथनाहा – 06226- 255124परिहार – 06226- 255125सुरसंड – 06226- 255126बाजपट्टी – 06226- 255127सीतामढ़ी – 06226- 255128रून्नीसैदपुर – 06226- 255129बेलसंड – 06226- 255130टॉल फ्री नंबर 18003456396………………………………………मतदान को 11 दस्तावेज निर्धारित वोटर कार्ड नहीं होने पर वोटर क्रमश: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय या राज्य सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों का कार्मिक परिचय पत्र, बैंक अथवा डाक घर द्वारा फोटो सहित जारी पासबुक, पैन कार्ड, आरबीआई व एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य का बीमा स्मार्ट कार्ड व फोटो समेत पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अधिकृत वोटर लिस्ट व सांसद, विधायकों को जारी किये गये पहचान-पत्र आदि के आधार पर मतदान कर सकेंगे. ……………………………………………..–एसएमएस से पाये बूथ की जानकारी वैसे मतदाता जिन्हें मतदान केंद्र व अपना क्रम संख्या की जानकारी लेनी है, तो वे सीइओ बिहार एनआइसी डॉट इन में लॉग इन कर या एसएमएस के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उक्त वेबसाइट पर लॉग इन करने पर होम पेज पर हीं बिहार इलेक्शन सर्च आता है, इसमें क्लिक करने के बाद जिले का ऑप्सन से जिले का नाम चुने, फिर सर्च का प्रकार आने पर विधानसभा क्षेत्र खोजे, उसे खोजने के बाद सर्च वाई नम या इपिक नंबर आता है, उसमें नाम या इपिक नंबर डालने से उस विस क्षेत्र से मिलता-जुलता हुआ नाम मतदाता को दिखेेगा, इसी के बायीं ओर वोटर स्लिप लिखा हुआ है. इसमें क्लिक करने से आपका मतदान केंद्र की पूरी जानकारी मिलेगी. इसी तरह मोबाइल फोन में एसएमएस बॉक्स में इएलई टाइप कर स्पेस देकर 10 डिजिट का वोटर आई कार्ड नंबर टाइप कर 56677 पर भेजने से मतदाताओं को एसएमएस के द्वारा मतदाता संबंधी जानकारी मिल सकती है……………………………………………..– प्रेक्षक व उनका मोबाइल नंबर विधानसभा प्रेक्षक मो नंबर रीगा विनोद राव 9430637023बथनाहा जोकीअंगु 9430074024परिहार ब्रजमोहन शर्मा 9430457025सुरसंड एचएल रोचुंगनुंगा 9430637026बाजपट्टी सीबी चक्रवर्ती 9430074027 सीतामढ़ी जूली सोनोवाल 9430637028रून्नीसैदपुर सुबोध यादव 9430652029बेलसंड राजेश बहुगुणा 9430448030 …………………………………………….. विधानसभा मतदान का समय रीगा सुबह 07 से 03 बजे तक रून्नीसैदपुर सुबह 07 से 03 बजे तक बेलसंड सुबह 07 से 03 बजे तक बथनाहा सुबह 07 से 05 बजे तक परिहार सुबह 07 से 05 बजे तक सुरसंड सुबह 07 से 05 बजे तक बाजपट्टी सुबह 07 से 05 बजे तक सीतामढ़ी सुबह 07 से 05 बजे तक ……………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें