7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार को खल रहा है बनिया के बेटा का प्रधानमंत्री बनना

सोनबरसा/रून्नीसैदपुर : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का बेमेल गंठबंधन है. सूबे में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. बनिया का बेटा पीएम बना है तो नीतीश को खल रहा है. क्या तेली व बनिया का बेटा पीएम नहीं बन सकता? एनडीए को […]

सोनबरसा/रून्नीसैदपुर : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद का बेमेल गंठबंधन है. सूबे में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. बनिया का बेटा पीएम बना है तो नीतीश को खल रहा है. क्या तेली व बनिया का बेटा पीएम नहीं बन सकता? एनडीए को एक मौका दें: श्री मोदी ने कहा,

लालू अपने बेटों को मैट्रिक भी नहीं करा सके. वे गरीबों के बच्चों को क्या पढ़ायेंगे. 15 साल लालू प्रसाद व 10 साल नीतीश कुमार ने राज किया. एक मौका एनडीए को दें. दावा किया कि लालू प्रसाद के दोनों पुत्र चुनाव हार रहे हैं. आज चीन व पाकिस्तान भी पीएम नरेंद्र मोदी से डरता है. एनडीए की सरकार बनने पर मैट्रिक के 50 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं अच्छे अंकों से इंटर पास करने वाली पांच हजार छात्राओं को स्कूटी दिया जायेगा.

रून्नीसैदपुर क्षेत्र के लोगों को काला पानी की समस्या से निजात दिलाया जायेगा. कहा कि भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी के पति रामनरेश यादव को एक साजिश के तहत फंसा दिया गया. गायत्री देवी को मदद करें. इनके जीतने पर गायत्री देवी पटना में रह कर तो रामनरेश यादव क्षेत्र में रह कर जनता के लिए काम करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बहन गायत्री देवी को टिकट दिया गया है. एनडीए की बनेगी सरकार :

सांसद राम कुमार शर्मा ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की हीं सरकार बनेगी. कहा, संघर्षशील पूर्व विधायक रामनरेश यादव की पत्नी गायत्री देवी को टिकट दिया गया है, इन्हें हर संभव मदद करें. सोनबरसा के पटेल नगर व रून्नीसैदपुर के महिंदवारा बाजार पर क्रमश: भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी व रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा के समर्थन में आयोजित सभाओं में श्री मोदी ने उक्त बातें कही.

पटेल नगर में प्रो सीताराम साह तो महिंदवारा में सभा की अध्यक्षता युगल किशोर गुप्ता ने की. मौके पर शिवचंद्र मंडल, पूर्व मुखिया जयकिशोर साह ललित, अवधेश कुशवाहा, आशुतोष कुशवाहा, भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार, जितेंद्र नायक, कमलदेव महतो, लालबाबू महतो, सुरेंद्र पटेल, प्रबोध कुमार, प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, मुखिया विजय पासवान, रामबाबू सहनी, गंगा झा, फगुनी मांझी व शंकर पासवान ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें