अमित के समर्थन में जहान्वी ने निकाला रोड शो फोटो नंबर-11, रोड शो में शामिल जहान्वी व अल्पनासुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी व भाभो अल्पना कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को रोड शो निकाला गया. इस क्रम में ग्रामीण महिलाओं ने जहान्वी व अल्पना का साड़ी, फुल व नगद राशि से खोइछा भर कर अमित के पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाया. सुबह 9 बजे भूलन चौक से रोड शो आरंभ हुआ. जो बेलमोहन, बिरौली व पुपरी गांव व नगर समेत विभिन्न स्थानों से गुजरी. इस क्रम में जहान्वी व अल्पना ने अमित को अपना समर्थन देकर एक बार समाजसेवा का मौका देने की अपील की. जहान्वी ने कहा कि अगर उनके पति चुनाव में विजयी होते है तो विस क्षेत्र में शिक्षा, बिजली व स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्र में विकास किया जायेगा. समाज के एक व्यक्ति भी अपने आप को उपेक्षित नहीं महसूस करेगा. विस क्षेत्र के सभी परिवार वालों को महसूस होगा कि उनका कोई लाल विधानसभा में बैठ कर उनके हक की आवाज को बुलंद कर रहा है. जहान्वी ने कहा कि मतदाताओं का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है. जात-पात व दलीय भावना से ऊपर उठ कर लोग अमित के पक्ष में गोलबंद हो रहे है. रोड शो में रामकल्याण राय, महेश्वर गिरी, रामबाबू पासवान, शत्रुघ्न ठाकुर, दिनेश कसेरा, सीताराम चौधरी, मुकेश कुमार, राजू कुमार, कुंदन चौधरी, हर्षिकेश चौधरी व रामाशीष महतो समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अमित के समर्थन में जहान्वी ने निकाला रोड शो
अमित के समर्थन में जहान्वी ने निकाला रोड शो फोटो नंबर-11, रोड शो में शामिल जहान्वी व अल्पनासुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी व भाभो अल्पना कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को रोड शो निकाला गया. इस क्रम में ग्रामीण महिलाओं ने जहान्वी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement