14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे

चार प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे सबसे अधिक बाजपट्टी विस में 22 प्रत्याशी डुमरा. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शनिवार को चार विस क्षेत्रों क्रमश: सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी व रून्नीसैदपुर से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन का परचा वापस लिया है. अब चुनाव मैदान में 131 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह […]

चार प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे सबसे अधिक बाजपट्टी विस में 22 प्रत्याशी डुमरा. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शनिवार को चार विस क्षेत्रों क्रमश: सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी व रून्नीसैदपुर से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन का परचा वापस लिया है. अब चुनाव मैदान में 131 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त आशय की जानकारी दी. कहां, कितने प्रत्याशी डीएम ने बताया कि रीगा, सुरसंड व बेलसंड विस क्षेत्र में 18-18, बाजपट्टी में 22, सीतामढ़ी में 15, बथनाहा में 12 एवं रून्नीसैदपुर व परिहार विस क्षेत्रों में 14-14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 1951 बूथ हैं, जिसमें 597 नक्सल प्रभावित व 420 संवेदनशील हैं. 965 हथियारों का सत्यापन करने के साथ ही उसमें से 490 को जमा करा लिया गया है. 250 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है. नगद 66.34 लाख जब्त डीएम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 73 मामले दर्ज किये गये हैं. 6634383 भारतीय मुद्रा व 399000 नेपाली मुद्रा के अलावा 15290 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये हैं. 40 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई शुरू की गयी, जिसमें से 39 मामले में आदेश पारित किया जा चुका है. मौके पर एसडीसी गोपाल शरण, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश व डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव भी मौजूद थे. बॉक्स में :- बेलसंड में 18 प्रत्याशी बेलसंड. विस क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन का परचा वापस नहीं लिया गया है. चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी हैं, जिसमें लोजपा के नसीर अहमद उर्फ लाल, बसपा के बिंदेश्वर राम, कॉम्युनिस्ट पार्टी के शत्रुघ्न सहनी, जदयू की सुनीता सिंह, गरीब जनता दल सेक्यूलर की उषा देवी, सपा के खुशनंदन राय, भारतीय युवा पार्टी डेमोक्रेटिक के चंदेश्वर दास चाणक्य, नेशनल जनता पार्टी इंडियन के दिलीप कुमार मिश्रा, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के मो नूर आलम, भारत निर्माण पार्टी के राम ज्ञान कुमार, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के राम सकल सहनी, निर्दलीय अखिलेश कुमार सिंह, अंगेश कुमार, अशोक कुमार, बैद्यनाथ कुमार, संजय कुमार, संजय सिंह व सुनीता सिंह आदि शामिल है. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें