17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया डांडिया नृत्य

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया डांडिया नृत्य फोटो-11 डांडिया खेलते स्कूली बच्चेअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा कार्यक्रमबच्चों के मनमोहक नृत्य पर खूब बजी तालियांतीन विजेताओं को मोमेंटो एवं 60 को प्रमाण पत्रसीतामढ़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को नगर स्थित फ्रंट एज स्टडीज में स्कूली बच्चों में डांडिया करवाया गया. […]

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया डांडिया नृत्य फोटो-11 डांडिया खेलते स्कूली बच्चेअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा कार्यक्रमबच्चों के मनमोहक नृत्य पर खूब बजी तालियांतीन विजेताओं को मोमेंटो एवं 60 को प्रमाण पत्रसीतामढ़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को नगर स्थित फ्रंट एज स्टडीज में स्कूली बच्चों में डांडिया करवाया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ड्रेस और नृत्य के साथ विभिन्न धुन पर बच्चों ने समां बांधा. इससे पूर्व समिति की अध्यक्ष सरिता सर्राफ, पुष्पा लोहिया एवं सुमित्रा अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों ने भैरवी गीत, नगाड़ा संग ढोल, मराठी, डोला रे, मन डोला, राधा कैसे न जले एवं मैं छोटी सुंदरी गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी. इन गीतों में सर्वश्रेष्ठ के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को मामेंटो दिया गया. जबकि 60 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. एक छात्रा दुर्गा का रुप धारण कर मंच पर विराजमान थी. कार्यक्रम के अंत में बच्चों में प्रसाद में हलवा तथा टॉफी का वितरण किया गया. मौके पर सविता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, कुमकुम राजगढ़िया, अर्चना सर्राफ, रितु सर्राफ, सुनीता सर्राफ, सोनम सरावगी, तारा खेमका, रेणु रुंगटा, राखी अग्रवाल एवं मीना छापोलिया उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें