14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को जागरूक करने को रैली

वोटरों को जागरूक करने को रैली फोटो नंबर- 23 रैली में शामिल बीडीओ व अन्य रून्नीसैदपुर . मतदाता जागरूकता रैली के तहत बुधवार को साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों एवं अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों द्वारा रैली निकाली गयी. प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में निकाली रैली को बीडीओ नीरज आनंद ने हरी […]

वोटरों को जागरूक करने को रैली फोटो नंबर- 23 रैली में शामिल बीडीओ व अन्य रून्नीसैदपुर . मतदाता जागरूकता रैली के तहत बुधवार को साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों एवं अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों द्वारा रैली निकाली गयी. प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में निकाली रैली को बीडीओ नीरज आनंद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली को रवाना करने से पूर्व बीडीओ ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी. ‘भूल न जाना मत का दान, यही है लोकतंत्र की पहचान’ जैसे नारे लगाते प्रेरक व टोला सेवक प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली निकाले जो थाना चौक, सरकारी बस पड़ाव, डाक घर, पीएचसी व सिनेमा हॉल चौक होते हुए प्रखंड लोकशिक्षा समित कार्यालय परिसर में पहुंची. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में केआरपी रीता कुमारी, लेखा समन्वयक रामकिशोर सिंह, गुड्डी कुमारी, रूबी कुमारी, रंजु कुमारी, विद्यानंद यादव, मो मुमताज आलम व मो सागिर समेत अन्य शामिल थे. बॉक्स में :-सुप्पी में भी रैली सुप्पी : जीविका के तत्वावधान में प्रखंड के मोहिनी मंडल गांव में वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. मोहिनी मंडल चौक से रेलवे हॉल्ट, पुरानी बाजार व अन्य सड़कों से होते हुए रैली चौक पर समाप्त हुई. इसमें कृषि विशेषज्ञ जवाहर प्रसाद गुप्ता, जीविका को मिथिलेश कुमार दास, ऋषि शेखर प्रसाद व संतोष कुमार समेत अन्य शामिल थे. बॉक्स में :- वोटरों को प्रशिक्षण फोटो-24 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक चोरौत : प्रखंड के चोरौत उत्तरी पंचायत के बूथ नंबर-139 से 144 तक के वोटरों को इवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया. यह भी बताया गया कि अगर किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देना है तो इवीएम में नोटा बटन दबाना है. मौके पर सेक्टर प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, भरत भूषण भारती, प्रेरक मंजु कुमारी, चंदा कुमारी, बीएलओ माला कुमारी, रागिनी देवी, अंजनी कुमारी व उमा कुमारी समेत अन्य शामिल थे. बॉक्स में :- 26 का शस्त्र लाइसेंस रद्द बैरगनिया : थाना क्षेत्र के 26 शस्त्र धारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इसमें पूर्व विधायक गौरी शंकर नागदंश भी शामिल है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि श्री नागदंश द्वारा वर्षों से शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया था. थाना क्षेत्र में 100 शस्त्रधारक है, जिसमें से 45 ने सत्यापन कराया है. शेष 29 के लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम को लिखा गया है. 26 रद्द किये गये लाइसेंस में कुछ वैसे से शस्त्रधारक है,जिनकी मृत्यु हो चुकी है. बताया कि चुनाव के मद्देनजर 204 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई तो 204 के खिलाफ धारा 116 के तहत कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें