Advertisement
जनता दरबार : 2012 के ही 995 आवेदन पड़े हैं जांच को
डीएम की कार्रवाई की चेतावनी का खास असर नहीं डुमरा : डीएम के जनता दरबार में वर्ष 2012 में दिये गये आवेदनों में से 995 की अब तक जांच हीं नहीं की जा सकी है. डीएम के स्तर से संबंधित पदाधिकारियों से बार-बार जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया जाता रहा है. 2013 का 1115 […]
डीएम की कार्रवाई की चेतावनी का खास असर नहीं
डुमरा : डीएम के जनता दरबार में वर्ष 2012 में दिये गये आवेदनों में से 995 की अब तक जांच हीं नहीं की जा सकी है. डीएम के स्तर से संबंधित पदाधिकारियों से बार-बार जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया जाता रहा है.
2013 का 1115 आवेदन
वर्ष 2013 का 1115 आवेदन लंबित है. अभी तक आवेदनों की जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है.संबंधित अधिकारियों के स्तर पर जांच के लिए लंबित हैं. इसी तरह 2014 के 1013 एवं वर्ष 2015 के 882 आवेदनों की जांच नहीं की जा सकी है. यानी डीएम के जनता दरबार के 4858 एवं सीएम के जनता दरबार के 796 आवेदन भगवान भरोसे हैं.
डुमरा में 45 लंबित
बथनाहा सीओ के यहां सबसे अधिक 97 आवेदन लंबित है. इसी तरह डुमरा सीओ के यहां 45, रीगा के यहां 15, बैरगनिया के यहां चार, पुपरी व बोखड़ा के यहां 11, चोरौत, मेजरगंज व परिहार के यहां 14-14, सोनबरसा के यहां 17, बेलसंड के यहां दो व सुरसंड सीओ के यहां 39 आवेदन लंबित है.
किसके यहां कितना लंबित है आवेदन
डीडीसी के स्तर पर 99 आवेदन लंबित हैं. इसी तरह एडीएम के पास 179, सदर एसडीओ के यहां 192, पुपरी एसडीओ के यहां 177, बेलसंड एसडीओ के यहां 32, डीसीएलआर सदर के यहां 390, डीसीएलआर, पुपरी व बेलसंड के यहां 87 व छह आवेदन जांच के लिए लंबित हैं.
इसके अलावा विद्युत कार्यपालक अभियंता के यहां 345, डीइओ के यहां 199, डीएसओ के यहां 218, जिला कल्याण पदाधिकारी के यहां 79, अग्रणी बैंक प्रबंधक के यहां 142, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के यहां 80, डीपीओ स्थापना के यहां 53, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के यहां 94 व श्रम अधीक्षक के स्तर पर 14 आवेदन लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement