21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बहाली को ले हंगामा

विद्यालय में शिक्षक हैं नहीं और नवम के छात्रों के बीच बांट दी राशि परसौनी : प्रखंड क्षेत्र में एक ऐसा उत्क्रमित हाइस्कूल है, जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए अब तक एक भी शिक्षक की बहाली नहीं की गयी है, लेकिन वर्ग नवम के बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण जरूर किया जा रहा […]

विद्यालय में शिक्षक हैं नहीं और नवम के छात्रों के बीच बांट दी राशि
परसौनी : प्रखंड क्षेत्र में एक ऐसा उत्क्रमित हाइस्कूल है, जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए अब तक एक भी शिक्षक की बहाली नहीं की गयी है, लेकिन वर्ग नवम के बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण जरूर किया जा रहा है.
सरकार पठन-पाठन से अधिक जरूरी छात्रवृत्ति का वितरण समझ रही है. वही, शिक्षक की बहाली को ले बच्चों ने मंगलवार को स्कूल में हंगामा किया.
राशि वितरण का किया बहिष्कार
विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने वर्ग नवम के छात्र हिमांशु कुमार को नगद 900 देकर छात्रवृत्ति वितरण शुभारंभ किया. 168 छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति दी गयी. इधर, महमूद, रंगीला कुमारी, नितेश कुमार, राकेश, छोटू व खुशबू कुमारी समेत अन्य ने छात्रवृत्ति वितरण का बहिष्कार कर दिया.
इन बच्चों का कहना था कि शिक्षक का बहाली हो. वर्ग नवम व दशम के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक की बहाली नहीं की जा सकी है, जबकि गत वर्ष हीं उक्त स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित किया गया था. श्री चौहान के समझाने पर बच्चे शांत हुए. उन्होंने डीडीसी से बात की और बच्चों की समस्याओं से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें