40 हजार 77 हजार रुपये का चेक– तत्कालीन शाखा प्रबंधक के चलते गुम था चेक — सरपंच की शिकायत पर चेक की हुई खोज बोखड़ा : प्रखंड की मेहिसौथा पंचायत के सरपंच व पंचों को वर्ष 13 का मानदेय अब तक नहीं मिल सका है. ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा की लापरवाही के चलते यह भुगतान अब तक लंबित है. प्रखंड कार्यालय से निर्गत चेक की राशि करीब 20 माह से उक्त शाखा के सीडी खाता में जमा है. वर्ष 14 व 15 में शाखा में राशि का मिलान किये जाने पर अंतर आया था, लेकिन तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि अंतर का कारण क्या है. — क्या है पूरा मामला सरपंच व पंचों के मानदेय के भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय से 18 नवंबर 13 को 40 हजार 77 हजार रुपये का चेक निर्गत हुआ. पीएनबी की बनौल शाखा का चेक था, जिसे सरपंच ने 18 नवंबर को ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा में जमा कर दिया. यह चेक पीएनबी की बनौल शाखा से पास होकर 27 नवंबर 13 को ग्रामीण बैंक में आ गया. उधर, प्रखंड कार्यालय के खाते से 40,077 राशि घट गयी और इधर, सरपंच व पंचों को मानदेय मिला भी नहीं. सरपंच मो अख्तर प्रखंड कार्यालय व ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा का चक्कर लगाते रहे, पर कोई माकूल जवाब नहीं मिला. थक-हार कर एक तरह से मानदेय की राशि बाज गये थे. गत शनिवार को सरपंच ने बीडीओ से शिकायत की. बीडीओ ने शाखा प्रबंधक से बात कर समस्या का शीघ्र निदान कराने की बात कही. — कहते हैं शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि तत्कालीन प्रबंधक के चलते भुगतान बाधित था. मानदेय की राशि सीडी एकाउंट में जमा है. जांच में यह सामने आ गया है. अब शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
गुम हुआ चेक 20 माह बाद मिला
40 हजार 77 हजार रुपये का चेक– तत्कालीन शाखा प्रबंधक के चलते गुम था चेक — सरपंच की शिकायत पर चेक की हुई खोज बोखड़ा : प्रखंड की मेहिसौथा पंचायत के सरपंच व पंचों को वर्ष 13 का मानदेय अब तक नहीं मिल सका है. ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा की लापरवाही के चलते यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement