22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को रवाना होगा कलश यात्रा वाहन

— स्वराज अभियान के बैनर तले जय किसान की बैठक– ओमप्रकाश गांधी मैदान से करेंगे प्रखंडों के लिए वाहनों को रवाना– गांव-गांव से लाया जायेगा मिट्टी, किसानों को करेंगे प्रेरितसीतामढ़ी : स्वराज अभियान के बैनर ‘जय किसान’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पैक्स अध्यक्ष भोला बिहारी की अध्यक्षता में रविवार को भूपभैरो कांटा चौक […]

— स्वराज अभियान के बैनर तले जय किसान की बैठक– ओमप्रकाश गांधी मैदान से करेंगे प्रखंडों के लिए वाहनों को रवाना– गांव-गांव से लाया जायेगा मिट्टी, किसानों को करेंगे प्रेरितसीतामढ़ी : स्वराज अभियान के बैनर ‘जय किसान’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पैक्स अध्यक्ष भोला बिहारी की अध्यक्षता में रविवार को भूपभैरो कांटा चौक पर एक बैठक हुई. इसमें कहा गया कि सभी साथी जय किसान शब्द का प्रयोग अभिवादन स्वरूप करेंगे. 25 जुलाई को ओमप्रकाश नगर के गांधी मैदान से हरी झंडी दिखा कर कलश यात्रा के चार गाडि़यों को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना करेंगे. साथी गांव-गांव जाकर मिट्टी लायेंगे और 10 अगस्त को जय किसान के बैनर तले किसानों की मांग को मजबूत करने के लिए संसद भवन के घेराव के लिए किसानों को प्रेरित करेंगे. राकेश कुमार टुन्ना को रीगा, मेजरगंज, परसौनी, डॉ गोविंद ठाकुर को पुपरी, चोरौत तथा सुरसंड, भोला बिहारी को डुमरा, बाजपट्टी तथा रून्नीसैदपुर एवं उमेश कुमार सिंह को बथनाहा तथा सोनबरसा में कलश यात्री वाहनों का नेतृत्व सौंपा गया है. बैठक में भगवान यादव, मनोज यादव, मो रकीम सिद्दीकी, रामचंद्र सिंह, संजय कुमार, सलहू राम, रामशरण सिंह, हारुण रशीद, रामविलास दास, विनोद कुमार, महेश राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें