रीगा. थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव वार्ड नंबर 4 में एक व्यवसायी के घर से 5 लाख रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रमनगरा गांव निवासी रामकिशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लिखा है कि वह टेंट का काम करता है. काम करने के वजह से बराबर दूसरे जगह रहना पड़ता है. घर पर कोई नहीं था. भतीजा शिवम कुमार भी किसी काम से बाहर गया था. रात्रि में घर के अंदर रखा पेटी तोड़कर 1 लाख 50 हजार रुपए नकद, एवं 3 लाख 50 हजार रुपए का कीमती जेवर की चोरी चोरों ने कर ली है. बताया है कि घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. कैमरा खोल कर देखने के बाद चोरी करते हुए ग्रामीण चंदेश्वर साह के पुत्र अरविंद कुमार का चेहरा गंजी और बनियान पहने स्पष्ट दिखाई दे रहा है. घर लौटने के बाद भतीजा शिवम कुमार ने अरविंद कुमार को घर के बगल में टहलते हुए देखा था. पीड़ित राम किशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर अरविंद कुमार साह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरविंद कुमार का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वह चोरी करते हुए भी दिख रहा है. डुमरा में नकदी, आभूषण समेत तीन लाख की चोरी सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के शिवहर गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 90 हजार नगदी व सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संदर्भ में गृहस्वामी राजेश कुमार की पत्नी भावना कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गयी सामग्रियों में सोने की झुमका, बाली, अंगूठी, मंगलसूत्र, टीका सहित अन्य आभूषण और करीब 90 हजार रुपये नगद समेत अन्य सामग्री शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

