15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रून्नीसैदपुर में अपराधियों ने मिठाई दुकानदार से मांगी पांच लाख रंगदारी

प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव स्थित एक मिठाई दुकानदार से अपराधियों के द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव स्थित एक मिठाई दुकानदार से अपराधियों के द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस बाबत रामबाबू मिष्ठान के मालिक रामपुर रून्नीसैदपुर गांव निवासी स्व लक्षण साह के पुत्र रामबाबू साह के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 31 अगस्त की शाम करीब 8:13 बजे उनके मोबाइल नंबर 9852465874 पर मोबाइल नंबर 9472354168 से वाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले के द्वारा उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. बताया है कि बदमाशों के द्वारा अभी तक उन्हें दोबारा भी धमकी दी जा चुकी है और रंगदारी के लिये मात्र दो दिन का समय दिया गया है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर गोली मार देने की धमकी उन्हें दी है. कहा है कि धमकी के कारण वे और उनका पूरा परिवार भय के साये में जीने को मजबूर हैं. आवेदन के अनुसार पुलिस को अपने आवेदन के साथ पीड़ित ने सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग का पेन ड्राइव एवं हार्ड कॉपी भी सौंपी है. पुलिस को दिये अपने आवेदन में पीड़ित रामबाबू साह ने लिखा है कि रून्नीसैदपुर में रंगदारी के कारण पूर्व में हत्या की घटनाएं हो चुकी है. इनमें सीमेंट बालू विक्रेता जफरुल की हत्या रंगदारी का विरोध करने के कारण ही बदमाशों के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी. वहीं, दवा व्यवसाय अनिल महतो से रंगदारी की मांग पूरी न होने पर उनकी हत्या भी बदमाशों के द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel