मेजरगंज. एसएसबी बसबिट्टा 20वीं बटालियन बीओपी हरपुर कला के जवानों ने बाइक व बाइक पर लदा गांजा जब्त किया है. रविवार की शाम इंडो नेपाल की सीमा स्थित स्तंभ संख्या 339/12 के समीप रघुनाथपुर गांव के आसपास एसएसबी कार्मिकों के द्वारा रूटीन चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान एकसाथ नेपाल से कई बाइक भारतीय सीमा में प्रवेश किया. वाहन चेकिंग के क्रम में सबसे पीछे वाली बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक को वापस नेपाल की तरफ भगाने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़ा, तो बाइक सवार बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया. चेकिंग करने पर बाइक की सीट कवर के नीचे लाल रंग के प्लास्टिक के अंदर रस्सी से बांधा हुआ गांजा बरामद हुआ. जवानों द्वारा गांजा व बाइक को जब्त कर मेजरगंज थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिये सुपुर्द कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि हीरो बाइक की सीट के नीचे से 5.8 किग्रा गांजा बरामद किया गया. मामला दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

