23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय में रहेंगे तब मिलेगा वेतन

सीतामढ़ी : डीएम ने 18 नवंबर 14 को पत्र जारी कर सभी बीडीओ व सीओ को मुख्यालय में रहने का आदेश दिया था. बावजूद कई बीडीओ व सीओ पर उक्त आदेश का कोई असर नहीं पड़ा. डीएम ने 24 जून को एक बार फिर सभी बीडीओ व सीओ को उक्त आशय का पत्र भेजा है. […]

सीतामढ़ी : डीएम ने 18 नवंबर 14 को पत्र जारी कर सभी बीडीओ व सीओ को मुख्यालय में रहने का आदेश दिया था. बावजूद कई बीडीओ व सीओ पर उक्त आदेश का कोई असर नहीं पड़ा. डीएम ने 24 जून को एक बार फिर सभी बीडीओ व सीओ को उक्त आशय का पत्र भेजा है.
आम जनता को परेशानी
पत्र में डीएम ने कहा है कि बीडीओ व सीओ के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण सरकारी कार्य प्रभावित होता है. वहीं, आम जनता को भी परेशानी होती है. डीएम ने बीडीओ व सीओ को सरकार के उस निर्देश से अवगत कराया है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को पदस्थापन वाले मुख्यालय में रहने को कहा गया है.
24 घंटे में करें व्यवस्था
डीएम ने कहा है कि जो बीडीओ व सीओ बाहर रहते हैं वे पत्र प्राप्ति के बाद 24 घंटे के अंदर प्रखंड मुख्यालय में रहने की व्यवस्था कर लें. अगर जांच में मुख्यालय में आवास नहीं पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब एसडीओ प्रत्येक माह डीएम को इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि संबंधित सीओ व बीडीओ अपना आवास मुख्यालय में रखे हुए हैं.
बोखड़ा व चोरौत का हाल
बोखड़ा के बीडीओ, सीओ व बीइओ पुपरी में तो बीएओ मुजफ्फरपुर में रहते हैं. वहीं, चोरौत के बीडीओ सह सीओ एवं एमओ पुपरी में रहते हैं. चोरौत सीओ राजेंद्र पाठक तीन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. प्रभारी बीएओ उमेश प्रसाद सिंह पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर गांव स्थित अपने घर से आते-जाते हैं.
परिहार व नानपुर का हाल
परिहार बीडीओ के लिए मुख्यालय में आवास है, पर वह यहां नहीं रहती है. सीओ व सीडीपीओ सीतामढ़ी में रहते हैं. बीइओ यहां पर कमरा भाड़ा पर लिये हुए है. सप्ताह में एक-दो दिन यहां और शेष दिन सीतामढ़ी में रहते हैं. बीएओ मुख्यालय में बने आवास में रहते हैं. नानपुर बीडीओ व सीओ पुपरी से आते-जाते हैं. सीडीपीओ मुख्यालय में नहीं रहती है. बीइओ बीआरसी में रहते हैं.
बैरगनिया, बाजपट्टी व सुरसंड का हाल
बैरगनिया बीडीओ व सीओ मुख्यालय में तो सीडीपीओ व बीइओ सीतामढ़ी में रहते हैं. बाजपट्टी के बीडीओ व सीओ मुख्यालय में रहते हैं. सुरसंड के बीडीओ व सीओ भी मुख्यालय में रहते हैं तो सीडीपीओ सीतामढ़ी में रहती है. बीइओ का घर मधुबनी जिला है. वे मधुबनी व सीतामढ़ी से आते-जाते हैं. बीएओ भी सीतामढ़ी में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें