बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरनहिया बाजार के समीप से भारी मात्रा में नेपाली सौंफी शराब लदे स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया. वहीं, एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्कॉर्पियो व शराब जब्त कर लिया गया है. तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी राजा कुमार के रूप में की गयी है. स्कॉर्पियो से 12 प्लास्टिक के बोरे में रखी गयी करीब 468 लीटर शराब बताया गया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने स्वयं के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये तस्कर शराब मामले में रीगा मेजरगंज थाने से गिरफ्तार होकर पूर्व में भी जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से अपना धंधा शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

