शिवहर: आगामी 13 सितंबर को बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शिवहर जिले में एकल पाली दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर जिले के आठ परीक्षा केंद्र पर कुल 4464 परीक्षार्थियों के कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. डीईओ चंदन कुमार का कहना है कि परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई (2:30) घंटा पूर्व परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे. जो सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों की सघन जांच के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर/बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. कहा कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानान्तर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी. इसके अलावा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई- फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. आठ परीक्षा केंद्र पर 4464 परीक्षार्थी शामिल होंगे डीईओ चंदन कुमार ने कहा कि जिले में आठ परीक्षा केंद्र पर 4464 परीक्षार्थी शामिल होंगे.जो श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 576 परीक्षार्थी, शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 480 परीक्षार्थी, कुशहर स्थित श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 576 परीक्षार्थी, तरियानी स्थित ठाकुर रामानंदन राजेन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 564 परीक्षार्थी, पिपराही स्थित कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 636 परीक्षार्थी, पुरनहिया स्थित सुनौल सुल्तान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 552 परीक्षार्थी, डुमरी कटसरी स्थित नयागांव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 576 परीक्षार्थी, नगर के सुंदरपुर खरौना स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 504 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

