बैरगनिया. थाने की पुलिस ने होली के अवसर पर विशेष अभियान के तहत आठ साइकिल व 3701 बोतल नेपाली शराब को जप्त किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 3:00 बजे गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से साइकिल पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बैरगनिया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव की ओर आ रही है. एसआई कुमोद कुमार सिंह एवं बलराम प्रसाद पुलिस जवानों के साथ भटौलिया ढाला के पास पहुंचे, तो देखा की आठ साइकिल पर बोरा लादकर शराब की खेप लेकर कारोबारी आ रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी शराब कारोबारी साइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. आठ साईकिल पर लदे जुट व प्लास्टिक के बोरी से नेपाली शराब करिश्मा की 3701बोतल कुल-1110.3 लीटर शराब व आठ साइकिल को जप्त कर लिया. अज्ञात शराब कारोबारियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है