13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात थानाध्यक्ष समेत 28 पुलिस अवर निरक्षक को एसपी ने किया विरमित

तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बड़ी संख्या में 2018 बैच के दारोगा का एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण किए जाने के बाद सोमवार को एसपी ने सभी को विरमित कर दिया है.

सीतामढी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजीपी के निर्देश पर तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बड़ी संख्या में 2018 बैच के दारोगा का एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण किए जाने के बाद सोमवार को एसपी ने सभी को विरमित कर दिया है. साथ ही सभी दारोगा को आदेश दिया है कि विरमित आदेश प्राप्ति के 24 घंटे अंदर अपने नवपदस्थापना वाले जिले में योगदान कर शीघ्र रिपोर्ट करेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से सीतामढ़ी के लिए स्थानांतरित कई दारोगा सोमवार को पुलिस केन्द्र में अपना योगदान दिया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि सीतामढ़ी पुलिस के दूसरे जिले से दारोगा का आना शुरु हो गया है. मंगलवार को इन थानों में थानेदार के पद रिक्त है, वहां थानेदार की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. डुमरा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किए दारोगा सुखविन्द्र नैन को जिले से स्थानांतरित करते हुए मुजफ्फरपुर भेजा गया है. वहीं पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव, बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय, कन्हौली थानाध्यक्ष सेन्टू कुमार, सुप्पी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय, एससी/एसटी थानाध्यक्ष संध्या रानी व चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी का स्थानांतरण किया गया है. इसी तरह से जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित दारोगा प्रवीण कुमार, कुमार प्रभाकर, श्यामजी कुमार, विष्णुदेव कुमार, रॉकी कुमार, उदय कुमार दास, रविकांत कुमार, साकेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, पिन्टू कुमार, पंकज कुमार, शिवचन्द्र यादव, कुन्दन कुमार, रविकान्त कुमार, कुमारी पुष्पा, रश्मी कुमारी, सुचित्रा कुमारी, स्नेहा, अनुपमा कुमारी, कविता कुमारी और कल्याणी कुमारी को भी सीतामढ़ी पुलिस बल से स्थानांतरित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel