19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबल योजना के तहत 22 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राइसाइकिल

जिला मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र डुमरा में बुधवार को संबल योजना के तहत 22 दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल से लाभान्वित किया गया.

डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र डुमरा में बुधवार को संबल योजना के तहत 22 दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल से लाभान्वित किया गया. डीएम रिची पांडेय ने सभी दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल प्रदान करने के साथ ही उन्हें हरी झंडी दिखाकर घर के लिए रवाना किया. डीएम ने दिव्यांग जनों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लाभुकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही. साथ ही निर्देश दिया कि सीतामढ़ी जिले में प्रति पंचायत कम से कम एक लाभुक का चयन किया जाए. उन्होंने इसके लिए अधिक से अधिक आवेदन कराने का निर्देश दिया. बताया गया कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांग जन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के तहत 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले वैसे चलंत दिव्यांगजन जो रोजगार या पढ़ाई के उद्देश्य से तीन किमी या उससे अधिक की दूरी तय करते है, उन्हें बैट्री चालित ट्राई साइकिल देने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel