23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर 22 कोषांगों का गठन

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

शिवहर: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर 22 कोषांगों का गठन किया गया. डीएम ने आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, सीएपीएफ कोषांग, स्वीप कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग के नोडल व वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. बैठक में डीएम ने चुनाव तैयारियों के मद्देनज़र संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के कार्यों की प्रगति से अवगत हुए तथा उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इलेक्शन मोड में रहने की बात कहीं और टीम वर्क पर जोर देने का निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित कोषांग अपने- अपने स्तर पर निर्वाचन संबंधित कार्यों के लिए स्पष्ट व व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर लें तथा संबंधित प्राधिकारियों व अधीनस्थ कर्मियों को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए सक्रिय करें. कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है. ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एक साथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें.जिस व्यक्ति का जो दायित्व है.उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देख- रेख में स-समय पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीएम ने चुनाव कार्यों में विधि- व्यवस्था संधारण के लिये आने वाले पारामिलिट्री फोर्स के रहने के लिये भवन चिन्हित कर सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित नोडल पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर कार्य समाप्त करने का सख्त निर्देश दिया है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, एसडीएम अविनाश कुणाल, डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि समेत कई मौजूद थे.

चुनाव प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन को लेकर मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई. कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन की प्रक्रिया और सुचारू निर्वाचन संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. वहीं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी बृजेश कुमार एवं नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार के अलावा कोषांग से जुड़े व जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने जिले के चयनित मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा- निर्देश, भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम प्रावधान और ईवीएम व वीवीपैट के साथ निर्वाचन प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की अवधारणा को यथार्थ में साकार करने के लिए प्रशिक्षुओं को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel