बेलसंड. स्थानीय गुरुशरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय पंद्रह दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक परिवार के सदस्य रामनिवास शर्मा, पूर्व पत्रकार लोकेश शरण, प्रभारी प्रधानाध्यापक भोलेशंकर व खेल शिक्षक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने बच्चों को बड़े सपने देखने की सलाह दी. कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वह सच्चे है जो हमें सोने नहीं देती. मेहनत के बल पर किसी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. खेल में भी हारने वाले खिलाड़ी को सीखने का मौका मिलता है. इसलिए हार में भी जीत कहा गया है. मौके पर शिक्षक शिवम कुमार, मोहन कुमार सिंह, राकेश कुमार, आरिफ इकबाल, शिक्षिका पूजा यादव व प्रतिभा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है