सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के भासर गोट वार्ड नंबर-10 स्थित आम के बगीचे में छिपाकर रखा 62 बोतल नेपाल में निर्मित सौंफी व विदेशी शराब बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि एएसआइ हीराकांत ईश्वर को गुप्त सूचना मिली थी कि भासर गांव स्थित बगीचे में शराब का बड़ा खेप छिपाकर रखा गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बगीचे की तलाशी ली. इस क्रम में छिपाकर रखा गया 300 मिली के 46 बोतल गौरव सौंफी नामक शराब के अलावा 180 मिली के 16 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया. जहां से शराब की बरामदगी की गयी है, वह बगीचा गांव के ही विपिन साह की है. इस संदर्भ में एएसआइ के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.