बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम
Advertisement
रून्नीसैदपुर में जीविका समूह की सदस्यों से एक लाख की लूट
बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम सेंट्रल बैंक से पैसे की निकासी कर घर लौट रही थीं महिलाएं रून्नीसैदपुर :परिधि जीविका स्वयं सहायता समूह रक्सिया के सदस्यों से एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जबरन एक लाख 520 पांच रुपये छीन लिया. घटना शुक्रवार को रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रून्नी गांव […]
सेंट्रल बैंक से पैसे की निकासी कर घर लौट रही थीं महिलाएं
रून्नीसैदपुर :परिधि जीविका स्वयं सहायता समूह रक्सिया के सदस्यों से एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जबरन एक लाख 520 पांच रुपये छीन लिया. घटना शुक्रवार को रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रून्नी गांव ब्रह्मस्थान के समीप की है.
इस बाबत पीड़िता व रक्सिया गांव निवासी समूह की अध्यक्ष आमना खातून, सचिव बेबी खातून व कोषाध्यक्ष रिजवाला खातून ने बताया कि शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से स्वयं सहायता समूह के ऋण खाते से एक लाख रुपये की निकासी उन तीनों ने मिलकर की.
उक्त रुपया उनके समूह के सदस्यों के बीच वितरित किया जाना था. रुपये की निकासी के पश्चात तीनों टेंपो से रून्नी चौक पहुंची. वहां से तीनों पैदल हीं अपने घर रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रसिया गांव के लिये चल पड़ी. रून्नी ब्रह्मस्थान के नजदीक पहुंचने पर देखा कि एक बाइक वहां खड़ी थी जिस पर दो आदमी सवार थे. एक हेलमेट पहन रखा था. जैसे हीं तीनों बाइक के समीप पहुंची बाइक सवार दोनों बदमाशों ने उनके हाथ से जबरन रुपये वाला झोला छीन लिया और रून्नी चौक की ओर फरार हो गये.
बताया कि झोले में बैंक से निकासी वाला एक लाख रुपये के अलावा बैंक पासबुक, बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड, बैंक की रसीद व पहले से उस झोला में रखा हुआ 520 रुपया नगद भी था. पीड़िता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement