28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-104 जाम कर किया हंगामा

एनएच के दोनों तरफघंटों तक वाहनों की लगी रही लंबी कतारें थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर साढ़े चार घंटे बाद यातायात हुआ बहाल बथनाहा : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली अतिमहत्वपूर्ण सड़कों में से एक एनएच-104 के निर्माण कार्य में हो रही अत्यधिक देरी और उससे होने वाली परेशानियों से खफा टंडसपुर गांव के दर्जनों लोगों […]

एनएच के दोनों तरफघंटों तक वाहनों की लगी रही लंबी कतारें

थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर साढ़े चार घंटे बाद यातायात हुआ बहाल
बथनाहा : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली अतिमहत्वपूर्ण सड़कों में से एक एनएच-104 के निर्माण कार्य में हो रही अत्यधिक देरी और उससे होने वाली परेशानियों से खफा टंडसपुर गांव के दर्जनों लोगों ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हनुमान मंदिर चौक के समीप बांस-बल्ला के सहारे सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया.
सड़क जाम होने से थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों किनारे बड़ी-छोटी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. शिक्षकों को स्कूल जाने में, कामकाजी लोगों को काम पर जाने में और विद्यार्थियों को स्कूल व कोचिंग जाने को लेकर परेशानी खड़ी हो गयी. आलम यह था कि सभी वैकल्पिक रास्ते भी कर दिये गये थे, जिसके चलते एसएसबी जवानों समेत जिले के परिहार, बेला व सुरसंड समेत नेपाल से शहर आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों एवं वाहनों को आगे का सफर करने के लिए करीब साढ़े चार घंटे का इंतजार करना पड़ा.
जल छिड़काव कराने के आश्वासन पर माने ग्रामीण : जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. जाम में फंसे कुछ जनप्रतिनिधि व थानाध्यक्ष द्वारा निर्माण कंपनी के अधिकारी से बात की गयी. निर्माण कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि मैटेरियल नहीं होने के चलते निर्माण कार्य पूरा करने में देरी हो रही है.
बाद में थानाध्यक्ष द्वारा निर्माण कंपनी के हवाले से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक पानी का छिड़काव कराने का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण मान गये और करीब साढ़े चार घंटे बाद दोपहर करीब ढ़ाई बजे जाम समाप्त कर दिया, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका और जाम में फंसे यात्रि अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें