बिजली के कटर मशीन से ताला काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
Advertisement
मोबाइल दुकान से “40 हजार नगदी समेत दो लाख की चोरी
बिजली के कटर मशीन से ताला काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम सीतामढ़ी : बेखौफ चोरों ने शनिवार की रात नगर थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित जमील मोबाइल प्लाजा दुकान के ग्रिल का ताला काटकर 40 हजार नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में […]
सीतामढ़ी : बेखौफ चोरों ने शनिवार की रात नगर थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित जमील मोबाइल प्लाजा दुकान के ग्रिल का ताला काटकर 40 हजार नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में भवदेपुर वार्ड नंबर 23 निवासी व दुकान संचालक मो जमील अहमद ने प्राथमिकी के लिए नगर थाना पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को 8.30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया.
रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि दुकान के शटर का ताला टूटा है तथा शटर खुला हुआ है. तत्काल दुकान पर पहुंचकर जांच की, तब पता चला कि दुकान के गल्ले में रखा 40 हजार नगदी सहित दो लाख का मोबाइल चोरों ने चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि तीन युवक दुकान के पास आकर सीसीटीवी कैमरे में लगें बिजली के तार को काट दिया.
वहीं दूसरे तार का प्रयोग कर कटर मशीन से ग्रिल का ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया. थाना के नाक के नीचे से हुई चोरी की उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोग के साथ दुकानदार भी परेशान हैं. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस ने बताया कि कि आवेदन मिला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement