अधिकारी को भ्रामक प्रतिवेदन सौंपने का मामला
अतिक्रमण की समस्या बरकरार, वाद की कार्रवाई हुई समाप्त
सीतामढ़ी : शहर स्थित अतिक्रमण के एक मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ दूसरी बार कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. उनपर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां भ्रामक प्रतिवेदन समर्पित करने का आरोप है. बहरहाल, उक्त अतिक्रमण की समस्या अब भी बरकरार है और वाद की कार्रवाई समाप्त कर दी गयी है.
क्या था वाद में शिकायत दर्ज: नगर के गौशाला मोहल्ला की शिवकुमारी देवी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वाद दायर कर शिकायत की थी कि संजय मंडल व रामवृक्ष मंडल के द्वारा सरकारी रास्ता का अतिक्रमण कर लिया गया है. नगर परिषद की नोटिस का भी दोनों के द्वारा ‘नोटिस’ नहीं लिया गया. वाद के आलोक में शिकायत निवारण पदाधिकारी ने नप अधिकारी से प्रतिवेदन मांगी, पर वे समय पर उपलब्ध नहीं करा सके. तब स्पष्टीकरण की मांग की गयी. फिर उनकी उदासीनता व शिथिलता को लेकर डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.